कोलकाता : गिरफ्तार आतंकी का बड़ा खुलासा, सकते में NIA

कोलकाता. नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) के हाथों गिरफ्तार संदिग्ध आइएसआइएस आत‍ंकी मोहम्मद मशीरुद्दीन उर्फ मूसा महानगर में स्थित मदर हाउस को उड़ाने की साजिश रच रहा था. मदर हाउस के दर्शन के लिए विदेश से आने वाले पर्यटकों को वह अपना शिकार बनाना चाहता था. गिरफ्तार मूसा से पूछताछ में हुए इस खुलासे का एनआइए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 7:59 AM

कोलकाता. नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) के हाथों गिरफ्तार संदिग्ध आइएसआइएस आत‍ंकी मोहम्मद मशीरुद्दीन उर्फ मूसा महानगर में स्थित मदर हाउस को उड़ाने की साजिश रच रहा था. मदर हाउस के दर्शन के लिए विदेश से आने वाले पर्यटकों को वह अपना शिकार बनाना चाहता था. गिरफ्तार मूसा से पूछताछ में हुए इस खुलासे का एनआइए की तरफ से अदालत में पेश चार्जशीट में उल्लेख किया गया है. चार्जशीट में कहा गया है कि मूसा महानगर में रह कर यह साजिश रचा था. इसे अंजाम देने की फिराक में था.

यही नहीं बंग्लादेश में एक कैफे में हुए विस्फोट में भी उसका हाथ था. चार्जशीट के मुताबिक मूसा स्मार्टफोन में इंटरनेट के जरिये बांग्लादेश व सीरिया में आइएसआइएस के एजेंट से लगातार संपर्क में रहता था. उसकी गिरफ्तारी की खबर पाकर अमेरिकन जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (एफबीआइ) और बांग्लादेश की जांच एजेंसी रैपिड एक्शन बटालियन (रैब) की टीम समय-समय पर महानगर में आकर मूसा से पूछताछ कर चुकी है.
इधर, खुलासे के बाद से ही महानगर में मदर हाउस की सुरक्षा पहले की तुलना में काफी बढ़ा दी गयी है. वहां प्रवेश करनेवाले लोगों की दोहरे स्तर पर तलाशी ली जा रही है. हालांकि इस मामले में कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी का कहना है कि क्रिसमस के कारण वहां की सुरक्षा बढ़ायी गयी है. एनआइए अधिकारियों द्वारा पूछताछ में मूसा की साजिश का खुलासा होने के कारण सुरक्षा बढ़ाने की बात से पुलिस अधिकारी इनकार कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version