कोलकाता: लोकप्रिय संगीतकार बप्पी लाहिड़ी को यूनेस्को नेपाल के ‘एजुकेशन फॉर ऑल’ कार्यक्रम का सद्भावना राजदूत नियुक्त किया है. नेपाल के यूनेस्को क्लब, केंद्रों और संघ के राष्ट्रीय फेडरेशन के मुख्य संरक्षक विनोद खेतावत ने कहा कि वह जानेमाने संगीतकार का सम्मान करते हैं.
खेतावत ने कहा, ‘‘हम मानते हैं कि बप्पी लाहिड़ी के शब्दों को सर्वोच्च सम्मान दिया जाएगा क्योंकि नेपाल ने हमेशा इस गायक को उच्च आदर दिया है. हमें इस बात की खुशी है कि उन्होंने हमारा प्रस्ताव कबूल कर लिया.’’ लाहिड़ी ने कहा कि वह इस नियुक्ति से सम्मानित महसूस कर रहे हैं और इस बात को जानकर उन्हें खुशी हुई कि नेपाल की जनता उनके संगीत को पसंद करती है.