कोलकाता पुलिस के कांस्टेबल की शर्मनाक हरकत छेड़खानी की, ब्लेड मारा

हावड़ा: महिला के साथ छेड़खानी व विरोध करने पर ब्लेड से वार कर उसे बुरी तरह घायल कर देने के आरोप में बाली पुलिस ने कोलकाता पुलिस के एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. आरोपी मृंत्युजय दास बेनियापुकुर थाने का कांस्टेबल है. घटना बाली थाना अंतर्गत नीमतल्ला इलाके के शांति निकेतन अपार्टमेंट में बीती रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2014 8:42 AM

हावड़ा: महिला के साथ छेड़खानी व विरोध करने पर ब्लेड से वार कर उसे बुरी तरह घायल कर देने के आरोप में बाली पुलिस ने कोलकाता पुलिस के एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है.

आरोपी मृंत्युजय दास बेनियापुकुर थाने का कांस्टेबल है. घटना बाली थाना अंतर्गत नीमतल्ला इलाके के शांति निकेतन अपार्टमेंट में बीती रात की है. इसी अपार्टमेंट में पीड़िता व आरोपी का फ्लैट है.शुक्रवार को आरोपी को हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने उसे 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

आरोपी के खिलाफ आइपीसी की धारा 354, 326,341 के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना की पुष्टि करते हुए एडीसीपी (उत्तर) राशिद मुनीर खान ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर बीती रात आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इस घटना की जानकारी कोलकाता पुलिस को दे दी गयी है.

क्या है घटना
पीड़िता के बयान के अनुसार, गुरुवार रात 9.30 बजे वह पति के साथ दवा खरीद कर लौट रही थी. अपार्टमेंट में घुसते ही कांस्टेबल ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर महिला को धक्का दे दिया और उस पर ब्लेड से ताबड़तोड़ वार किया. घायलावस्था में पीड़िता को बेलूड़ स्टेट जनरल अस्पताल में दाखिल कराया गया. उसके दोनों हाथों में 18 टांके लगे हैं. घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के पीछे क्या कारण है, यह अभी तक साफ नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि शांति निकेतन अपार्टमेंट का सचिव पीड़िता के पति हैं. किसी बात पर दोनों के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version