महिला से बदसलूकी, अपहरण की कोशिश
गरियाहाट इलाके के कॉर्नफील्ड रोड की घटना ट्यूटर के घर के बाहर बेटे का इंतजार कर रही थी महिला शिकायत पर दो युवतियों समेत चार गिरफ्तार कोलकाता : ट्यूटर के घर के बाहर बेटे का इंतजार कर रही एक महिला के साथ बदसलूकी और छेड़खानी के बाद उसका अपहरण करने की कोशिश के आरोप में […]
गरियाहाट इलाके के कॉर्नफील्ड रोड की घटना
ट्यूटर के घर के बाहर बेटे का इंतजार कर रही थी महिला
शिकायत पर दो युवतियों समेत चार गिरफ्तार
कोलकाता : ट्यूटर के घर के बाहर बेटे का इंतजार कर रही एक महिला के साथ बदसलूकी और छेड़खानी के बाद उसका अपहरण करने की कोशिश के आरोप में गरियाहाट थाना की पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. घटना गरियाहाट इलाके के कॉर्नफील्ड रोड में शनिवार रात घटी. पीड़ित महिला ने अपने पति के साथ गरियाहाट थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है.
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो युवतियों समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियोें के नाम मॉली दास (18), कृष्णा हलदार (23), संजय सिंह (28) और जीतू सिंह (23) हैं. शिकायत में पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि वह इंटाली इलाके की रहनेवाली है. शनिवार रात वह गरियाहाट इलाके में अपने बेटे को ट्यूशन से वापस लेने ट्यूटर के घर के बाहर इंतजार कर रही थी. उसी समय उक्त युवक व युवती वहां से गुजरे. उसे देख कर सभी ने अपशब्द कहना शुरू कर दिया.
विरोध करने पर गुस्से में आकर उनमें से एक युवक आगे आया और उसके शरीर के कई हिस्सों को छूकर उसके साथ छेड़खानी करने लगा. इस बीच दूसरा लड़का उसे जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगा. किसी तरह वहां से बच कर वह ट्यूटर के घर में जाकर छिपी और अपना आबरू बचायी. इसके बाद सभी बदमाश फरार हो गये. इसके बाद वह वहां से पति के साथ गरियाहाट थाने में पहुंची और इसकी शिकायत दर्ज करायी. इस आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. चारों आरोपी गरियाहाट इलाके के स्वीन ह्वो स्ट्रीट व जमीर लेन के रहनेवाले हैं. चारों से पूछताछ हो रही है.