profilePicture

श्रीनू नायडू हत्याकांड आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू

घटना के बाद तृणमूल के आधे से ज्यादा पार्षदों ने दिखाई बेरुखी खड़गपुर. खड़गपुर वार्ड नंबर 18 की तृणमूल पार्षद ए पूजा नायडू के पति श्रीनू नायडू और उनके चार सहयोगियों को दिनदहाड़े कार्यालय के अंदर घुसकर गोली मार दी गयी जिसमें श्रीनू सहित दो लोगों की मौत हो गयी. मामले में अभी तक किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2017 9:12 AM
घटना के बाद तृणमूल के आधे से ज्यादा पार्षदों ने दिखाई बेरुखी
खड़गपुर. खड़गपुर वार्ड नंबर 18 की तृणमूल पार्षद ए पूजा नायडू के पति श्रीनू नायडू और उनके चार सहयोगियों को दिनदहाड़े कार्यालय के अंदर घुसकर गोली मार दी गयी जिसमें श्रीनू सहित दो लोगों की मौत हो गयी. मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
केवल संदेह के आधार पर पांच लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया. दूसरी ओर, इस हत्याकांड को लेकर राजनीतिक रोटियां सेंकने में तृणमूल और भाजपा कोई भी मौका नहीं गवां रही है. शहर के तृणमूल नेता व खड़गपुर नगरपालिका के चेयरमैन प्रदीप सरकार ने घटना के पीछे भाजपा के राज्य सचिव व खड़गपुर सदर के विधायक दिलीप घोष का हाथ बताया है.
प्रदीप सरकार के अनुसार, श्रीनू की पत्नी पूजा भाजपा के टिकट पर चुनाव जीती थीं. बाद में वे तृणमूल में शामिल हो गयीं थी. विधानसभा चुनाव में भाजपा ने चुनाव प्रचार के लिए खड़गपुर शहर में रेल मंत्री सुरेश प्रभु को लाकर लोगों को कई प्रलोभन दिया था लेकिन कुछ ही दिन पहले स्थानीय रेल प्रशासन ने आऊट हाउस को तोड़ने का नोटिस जारी किया था जिसका प्रतिवाद श्रीनू नायडू ने किया था.

Next Article

Exit mobile version