शादी का वादा कर यौन संबंध बनाया
कोलकाता. शादी का वादा कर यौन संबंध बनाने और फिर युवती से शादी करने से इनकार करने का मामला कलकत्ता हाइकोर्ट में आया है. पीड़िता के वकील रुद्र ज्योति भट्टाचार्य ने बताया कि पीड़िता ने अपने गर्भ में पल रहे बच्चे का गर्भपात करने की इजाजत मांगी है. साथ ही शादी से इनकार करनेवाले युवक […]
मामले की सुनवाई न्यायाधीश देवांशु बसाक की अदालत में चल रही है. रुद्र ज्योति भट्टाचार्य ने बताया कि पीड़िता ने याचिका दायर की है कि वह 17 हफ्ते की गर्भवती है. वह गर्भपात कराना चाहती है. साथ ही शादी से इनकार करने पर युवक को भी सजा देने की मांग याचिका में की है.
अदालत ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल को निर्देश दिया है कि अंबाला एयरपोर्ट में कार्यरत उक्त युवक से संपर्क कर मंगलवार को अदालत को बताया जाये कि वह पीड़िता से शादी करने को राजी है या नहीं. ऐसे में फिर गर्भपात करने की नौबत नहीं आयेगी. श्री भट्टाचार्य ने बताया कि अंबाला एयरपोर्ट में कार्यरत युवक का संपर्क पीड़िता से सोशल मीडिया के जरिये हुआ. उक्त युवक का घर कोलकाता में है.
छुट्टियों में वह आता था और उसने पीड़िता से शादी करने का वादा कर यौन संबंध भी बनाया. जब पीड़िता गर्भवती हो गयी और उसने शादी के लिए जोर डाला, तो युवक ने मंदिर से सिंदूर लाकर उसकी मांग भर दी और कहा कि दो महीने के बाद वह आयेगा तथा औपचारिक शादी करेगा. हालांकि अंबाला जाने के बाद पहले तो उसने पीड़िता से बात करना बंद किया और फिर अपना फोन नंबर ही बदल दिया. बाध्य होकर पीड़िता ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की.