प्यार में फरेबी प्रेमी चढ़ा पुलिस के हत्थे
सिलीगुड़ी. प्यार-सेक्स और धोखा नामक फिल्म की पटकथा को चरितार्थ किया है भारतीय फौज के एक जवान नयन सुवेदी ने. मणिपुर के अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा पर तैनात नयन दार्जिलिंग जिले के सुकियापोखरी थाना क्षेत्र के कोटी गांव का रहनेवाला है. यह फरेबी प्रेमी अब एनजेपी थाना की पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. प्यार […]
पीड़िता मालबाजार थाना क्षेत्र के बागराकोट चाय बागान के डारा लाइन इलाके की रहनेवाली है. लड़की के शिकायत के अनुसार काफी दिनों से नयन उसके साथ प्यार का चक्कर चला रहा था.
वह उसे बहला-फूसलाकर और शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध भी बना चुका है. नयन 10-11 दिन पहले लड़की को एनजेपी इलाके में लाकर होटल में ठहरा. बाद में उसे वापस घर छोड़ दिया और शादी करने से साफ इंकार कर दिया. दायर प्राथमिकी के आधार पर एनजेपी थाना की पुलिस ने आरोपी फौजी को अपने गिरफ्त में ले लिया है. थाना प्रभारी,सब-इंस्पेक्टर दीपांजन दास ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला पारिवारिक है इसलिए दोनों परिवार के सदस्यों के बीच सुलह-मशवरा कराने का प्रयास किया जा रहा है. अगर मामला नहीं सुलझा तो आरोपी फरेबी को कल यानी मंगलवार को जलपाईगुड़ी जिला कोर्ट में पेश किया जायेगा.