व्यवसायी को फोन कर मांगी दो करोड़ की रंगदारी

कोलकाता: मध्य कोलकाता के 45 वर्षीय एक व्यापारी को फोन पर धमकी देकर उससे दो करोड़ रुपये रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित व्यापारी ने शेक्सपीयर सरणी थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. स्थानीय थाना की पुलिस के अलावा लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वायड (एआरएस) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 1:49 AM

कोलकाता: मध्य कोलकाता के 45 वर्षीय एक व्यापारी को फोन पर धमकी देकर उससे दो करोड़ रुपये रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित व्यापारी ने शेक्सपीयर सरणी थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है.

स्थानीय थाना की पुलिस के अलावा लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वायड (एआरएस) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शिकायत में पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को बताया कि वह रेलवे में सिग्नलिंग सिस्टम मरम्मत करने, रेलवे के कलपूर्जों की सप्लाई व इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम ठीक करने के धंधे से जुड़े हैं.

उनका आरोप है कि शुरुआत में 31 दिसंबर को किसी ने उसके मोबाइल पर फोन किया. फोन करनेवाले ने उन्हें व परिवार के सदस्यों की सलामती के नाम पर दो करोड़ रुपये कीव रंगदारी मांगी. पीड़ित व्यापारी ने पहले सोचा कि किसी ने उसके साथ शरारत की है, लेकिन 31 दिसंबर के बाद से एक दो दिन के अंतराल पर उसे धमकी भरे फोन आने लगे. इससे बाध्य होकर उसने इसकी लिखित शिकायत शेक्सपीयर सरणी थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में फोन बिहार व नेपाल बॉर्डर के पास से आने का खुलासा हुआ है. फोन कुछ समय मोबाइल नेटवर्क से व कुछ समय इंटरनेट कॉल के जरिये किया जा रहा है. पुलिस फोन करनेवाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version