50 लाख के लोन के नाम पर 2.40 लाख की ठगी
कोलकाता. कम ब्याज पर बतौर लोन 50 लाख रुपये नगदी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से दो लाख 40 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने सर्वेपार्क थाना में शिकायत दर्ज करायी है. उत्तर 24 परगना के निमता थाना अंतर्गत दुर्गानगर निवासी देव कुमार कोले बताया कि व्यापार शुरू करने […]
कोलकाता. कम ब्याज पर बतौर लोन 50 लाख रुपये नगदी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से दो लाख 40 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.
पीड़ित ने सर्वेपार्क थाना में शिकायत दर्ज करायी है. उत्तर 24 परगना के निमता थाना अंतर्गत दुर्गानगर निवासी देव कुमार कोले बताया कि व्यापार शुरू करने के लिए उन्हें लोन चाहिए था. इलाके में रहने वाला स्वरूप घोष ने कहा कि संतोषपुर स्थित गोपाल अपार्टमेंट निवासी उत्तम चौधरी नामक से उसकी दोस्ती है. उत्तम आसानी से लोन दिला देगा.
इसके बाद वह उत्तम से मिला. उत्तम ने बताया कि 90 दिन के अंदर 50 लाख रुपये कैस दिला देगा, लेकिन इसके लिए प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में 2.50 लाख रुपये पहले देने होंगे. देव का आरोप है कि उसने किस्तों में दो लाख 40 हजार रुपये अपने एक दोस्त की मौजूदगी में उत्तम को दिये. रुपये लेने के बावजूद उत्तम ने लोन पास नहीं कराया.
इसके बाद उसने उत्तम से अपने दो लाख 40 हजार रुपये वापस मांगे, लेकिन उसने नहीं दिया. इसके बाद उत्तम और स्वरूप के खिलाफ उसने सर्वे पार्क थाना में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.