खड़गपुर. बेलदा थाना अंतर्गत खाकुरदा गांव के निकट बस ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उत्तेजित होकर पथावरोध किया.
इससे खड़गपुर-दीघा रुट पर यातायात लगभग दो घंटे तक प्रभावित रहा. स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक इंद्रजीत साहू अपने मित्र के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बेलछा से नारायणगढ़ की ओर आ रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक बस ने एक टैंकर को साइड (पास ) देते समय मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.
इससे मोटरसाइकिल सवार दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इससे नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दी. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति सामान्य हुई. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.