कोलकाता: माध्यमिक के पहले दिन भाषा (एक) की परीक्षा निर्विघ्न रूप से संपन्न हुई. कड़ी सुरक्षा के बीच 10 लाख, 50 हजार 859 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा पर्षद के प्रशासक कल्याणमय गांगुली ने बताया कि पहले दिन की परीक्षा सुबह 11.45 बजे शुरू हुई थी और यह परीक्षा दोपहर तीन बजे तक चली.
भाषा (प्रथम) के प्रश्न पत्र सरल व सामान्य थे. शिक्षक व छात्रों को प्रश्न पत्र को लेकर कोई परेशानी नहीं हुई. शिक्षक व छात्रों ने भी इस पर सहमति जतायी.
उन्होंने कहा कि सोमवार को राज्य के कुल 2261 स्कूलों में परीक्षा हुई. परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. प्रत्येक जिले में 10 वीडियो कैमरे की तैनाती की गयी थी. उत्तर दिनाजपुर में नकल करते एक छात्र को पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि मुर्शिदाबाद के कांदरा उच्च विद्यालय तथा पश्चिम मेदिनीपुर के खांजापुर उच्च विद्यालय में कुछ समस्या आयी थी. उसका समाधान कर दिया गया. कांदरा उच्च विद्यालय में एक छात्र का एडमिट कार्ड चूहा कुतर दिया था. उसे नया एडमिट कार्ड दिया गया. वहीं खांजा उच्च विद्यालय में एक छात्र का दाहिना हाथ टूट गया था.
उसने बोर्ड को इसकी सूचना नहीं दी थी. बाद में बोर्ड को सूचना दी गयी. उसके लिए एक राइटर की व्यवस्था की गयी. उन्होंने बताया कांकीनाड़ा स्कूल के सभी छात्रों ने विधाननगर म्युनिस्पिल स्कूल में एक्सटर्नल छात्र के रूप में परीक्षा दी. उन्होंने कहा कि यह माध्यमिक परीक्षा कंबाइन्ड सिलेबस की अंतिम परीक्षा है. मंगलवार को भाषा (दो) की परीक्षा होगी