हिरण के खाल के साथ एक पकड़ाया
जलपाईगुड़ी. दीपक दास (61) नामक एक व्यक्ति के घर में तलाशी अभियान चलाकर हिरण का खाल, विभिन्न वन्य प्राणियों के सूखे मांस तथा दो राइफल के कारतूस बरामद हुए हैं. उसे इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. अलीपुरद्वार के फालाकाटा ब्लॉक के अधीन कुंजनगर गांव में यह छापामारी की गई. राइफल की दोनों […]
जलपाईगुड़ी. दीपक दास (61) नामक एक व्यक्ति के घर में तलाशी अभियान चलाकर हिरण का खाल, विभिन्न वन्य प्राणियों के सूखे मांस तथा दो राइफल के कारतूस बरामद हुए हैं. उसे इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.
अलीपुरद्वार के फालाकाटा ब्लॉक के अधीन कुंजनगर गांव में यह छापामारी की गई. राइफल की दोनों गोलियां घर में रखे एक ट्रंक से बरामद की गई है. गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी के 46वीं तथा 17वीं बटालियन के जवानों के साथ फालाकाटा थाना पुलिस तथा गोरूमारा नॉर्थ रेंज के वन कर्मियों ने शुक्रवार की रात को यह अभियान चलाया. गोरूमारा नॉर्थ के रेंजर दिलीप दास चौधरी ने बताया है कि आरोपी दीपक दास वन्य प्राणियों का शिकार करता था.
इसके साथ वन्य प्राणी तस्कर गिरोह के तार जुड़े हुए हैं कि नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है. एसएसबी के कमांडर रितेश कुमार ने बताया है कि आरोपी के घर से जब्त मांस मुख्य रूप से हिरण के हो सकते हैं. फॉरेंसिक जांच के बाद ही इसकी विस्तृत जानकारी मिल सकेगी. इस बीच, पुलिस तथा वन विभाग ने द्वारा इस मामले की अलग-अलग जांच की जा रही है.