खड़दह : हत्या के मामले में दो गिरफ्तार
कोलकाता. खड़दह थाना की पुलिस ने भोला नायक हत्याकांड में दो लोगों को गिरफ्तार कर बैकरपुर कोर्ट में पेश किया़ अदालत ने दोनों को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है़ आरोपियों के नाम विष्णु सिंह एवं लाला राजभर है़ं विष्णु खड़दह के फकीरघाट कच्ची लाइन का निवासी है और लाला राजभर फकीरघाट […]
कोलकाता. खड़दह थाना की पुलिस ने भोला नायक हत्याकांड में दो लोगों को गिरफ्तार कर बैकरपुर कोर्ट में पेश किया़ अदालत ने दोनों को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है़ आरोपियों के नाम विष्णु सिंह एवं लाला राजभर है़ं विष्णु खड़दह के फकीरघाट कच्ची लाइन का निवासी है और लाला राजभर फकीरघाट आठ नंबर लाइन का रहनेवाला है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों को शुक्रवार रात खड़दह के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया. सूत्रों के अनुसार दोनों ने पूछताछ में 15 जनवरी को इलाके में भोला नायक की हत्या में शामिल हाेने की बात स्वीकार की है़ थाने में दोनों के खिलाफ कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं.