इधर, सीआइडी रांची कोर्ट में राकेश को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए आवेदन देगा. उसके बाद उसे पटना से रांची लाया जायेगा़ गौरतलब है कि राकेश की गिरफ्तारी रविवार को पटना के कोरजी के समीप से हुई है़ उस पर इसके अलावा कई मामले दर्ज है़ं उस पर गुजरात के प्रसिद्ध उद्योगपति सुहैल हिंगोरा के अपहरण का भी मामला दर्ज है़ श्री हिंगोरा को गुजरात पुलिस ने पटना पुलिस के सहयोग से सीवान से मुक्त कराया था़ राकेश चंदन सोनार गिरोह का अपराधी है़ सुहैल हिंगोरा के अपहरण में चंदन सोनार का नाम आया था़ पुलिस राकेश से पूछताछ कर रही है़ राकेश पूछताछ में पुलिस को अपना पता सीवान का बता रहा है़ शराब व्यवसायी अनूप चावला को 29 जून 2015 को गोली मारी गयी थी़ पुलिस सूत्रों का कहना है कि जिस राकेश को पुलिस को तलाश है, वह वही राकेश है, लेकिन पुलिस को भ्रमित करने के लिए वह अपना पता गलत बता रहा है़
Advertisement
व्यवसायी अनूप चावला को गोली मारने का मामला, राकेश को रिमांड पर लेगा सीआइडी
रांची : ओवरब्रिज के समीप शराब दुकान में व्यवसायी अनूप चावला को गोली मारने वाले राकेश को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ उसे सीआइडी रिमांड पर लेगा. यह बातें सीआइडी एडीजी अजय कुमार सिंह ने बतायी़ अनूप चावला मामले में राकेश उर्फ डिंपू, बिट्टू उपाध्याय, राकेश और एक अन्य का नाम सामने आया था. […]
रांची : ओवरब्रिज के समीप शराब दुकान में व्यवसायी अनूप चावला को गोली मारने वाले राकेश को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ उसे सीआइडी रिमांड पर लेगा. यह बातें सीआइडी एडीजी अजय कुमार सिंह ने बतायी़ अनूप चावला मामले में राकेश उर्फ डिंपू, बिट्टू उपाध्याय, राकेश और एक अन्य का नाम सामने आया था.
बाद में पुलिस ने राकेश उर्फ डिंपू व उसके सहयोगी को कोलकाता से गिरफ्तार किया था़ उनलोगों ने राकेश व बिट्टू उपाध्याय को अनूप चावला पर हमला करने में शामिल शूटर बताया था़ राकेश ने अनूप चावला को गोली मारने की जिम्मेवारी फोन कर ली थी. उस फोन का ऑडियो सीडी भी सीआइडी को उपलब्ध कराया गया था़
इधर, सीआइडी रांची कोर्ट में राकेश को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए आवेदन देगा. उसके बाद उसे पटना से रांची लाया जायेगा़ गौरतलब है कि राकेश की गिरफ्तारी रविवार को पटना के कोरजी के समीप से हुई है़ उस पर इसके अलावा कई मामले दर्ज है़ं उस पर गुजरात के प्रसिद्ध उद्योगपति सुहैल हिंगोरा के अपहरण का भी मामला दर्ज है़ श्री हिंगोरा को गुजरात पुलिस ने पटना पुलिस के सहयोग से सीवान से मुक्त कराया था़ राकेश चंदन सोनार गिरोह का अपराधी है़ सुहैल हिंगोरा के अपहरण में चंदन सोनार का नाम आया था़ पुलिस राकेश से पूछताछ कर रही है़ राकेश पूछताछ में पुलिस को अपना पता सीवान का बता रहा है़ शराब व्यवसायी अनूप चावला को 29 जून 2015 को गोली मारी गयी थी़ पुलिस सूत्रों का कहना है कि जिस राकेश को पुलिस को तलाश है, वह वही राकेश है, लेकिन पुलिस को भ्रमित करने के लिए वह अपना पता गलत बता रहा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement