बार एसोसिएशन चुनाव के लिए 25 जनवरी से नामांकन
रांची. रांची जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 25 फरवरी को निर्धारित है. सत्र 2017-19 के लिए चुनाव मॉडल रूल के तहत होना है. 25 जनवरी से दो फरवरी तक चुनाव के लिए नामांकन पत्र उपलब्ध होंगे. 27 जनवरी से नामांकन पत्र जमा किये जा सकते हैं. नाम वापसी के लिए चार फरवरी की तिथि निर्धारित […]
रांची. रांची जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 25 फरवरी को निर्धारित है. सत्र 2017-19 के लिए चुनाव मॉडल रूल के तहत होना है. 25 जनवरी से दो फरवरी तक चुनाव के लिए नामांकन पत्र उपलब्ध होंगे. 27 जनवरी से नामांकन पत्र जमा किये जा सकते हैं. नाम वापसी के लिए चार फरवरी की तिथि निर्धारित की गयी है.
एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी को 25 जनवरी तक वोटर लिस्ट चुनाव पदाधिकारियों को देने कहा गया था. रिटर्निंग अफिसर अजय कुमार तिवारी ने बताया कि मंगलवार तक उन्हें वोटर लिस्ट मिल जाने की उम्मीद है. इसके बाद चुनाव संचालन कमेटी अपना काम शुरू करेगी. चुनाव पर निगरानी के लिए झारखंड स्टेट बार काउंसिल से दो पर्यवेक्षक दीपक कुमार अौर प्रकाश झा को नियुक्त किया गया है.