अपराध. सरकारी क्वार्टर में निर्वस्त्र मिला शव, पत्नी और बच्चे हैं घर से गायब,बीएसएनएल कर्मचारी की रहस्यमय मौत

सिलीगुड़ी. बेटे की रहस्यमय मौत से परिवार के सभी सदस्य पहले से ही सदमे में हैं. अब चौंकाने वाली बात यह है कि बहू और दो बच्चे भी गायब हैं. मंगलवार की सुबह यह सनसनीखेज घटना सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 11 के कॉलेज पाड़ा स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 7:37 AM

सिलीगुड़ी. बेटे की रहस्यमय मौत से परिवार के सभी सदस्य पहले से ही सदमे में हैं. अब चौंकाने वाली बात यह है कि बहू और दो बच्चे भी गायब हैं. मंगलवार की सुबह यह सनसनीखेज घटना सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 11 के कॉलेज पाड़ा स्थित बीएसएनएल कार्यालय के निकट पीएंडटी कालोनी में घटी है. इस रहस्यमय घटना की खबर फैलते ही इलाके में चरचा शुरू हो गयी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है.

पुलिस ने मृतक की पहचान बीएसएनएल के अस्थाइ कर्मचारी सौमेन दास(37) के रूप में की है. मिली जानकारी के अनुसार सौमेन मूल रूप से कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके का निवासी था. पिछले कइ दिनों से उसकी मां कोलकाता में थी. उनका कुछ दिनों से सौमेन के साथ मोबाइल पर संपर्क नहीं हो पा रहा था. अंत में सोमवार की रात अपने एक अन्य रिश्तेदारों के साथ मां रीता दास सिलीगुड़ी पहुंची. क्वाटर्र में प्रवेश करते ही बिस्तर पर सौमेन का निर्वस्त्र शव पड़ा था.घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सौमेन के शरीर पर एक भी वस्त्र नहीं था और उसका दाहिना हाथ मुड़ा हुआ था. परिवार के सदस्यों ने किसी भी प्रकार की अनहोनी और विवाद की ओर इशारा नहीं किया है. घटना स्थल से पुलिस को करीब 45 हजार रूपये नगद और कुछ गहने बरामद हुए हैं. इसके अतिरिक्त पूरा घर उथल-पुथल पाया गया. पुलिस ने बताया कि सौमेन की पत्नी व उसके बच्चे घर से गायब हैं. यह चिंता का विषय है. पड़ोसियों से की गयी प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि पिछले चार-पांच दिन से उसकी पत्नी और बच्चों को देखा नहीं गया है. सोमवार की रात एक पड़ोसी सौमेन के घर गया था, उस समय भी वह नग्न अवस्था में था. दरवाजा आधा खोलकर उसने करीब 10 मिनट तक उससे बात की. इसके अतिरिक्त किसी को कुछ भी पता नहीं है.

सौमेन की मां रीता दास ने बताया कि उनके पति स्वर्गीय बलराम दास बीएसएनएल के एक स्थायी कर्मचारी थे. उन्हें पीएंडटी कालोनी में टाईप-3 विल्डिंग में मकान नंबर तीन एलॉट किया गया था. वह सौमेन के साथ ही रहती है. करीब डेढ़ महीने पहले वह कोलकाता के बड़ाबाजार स्थित अपने घर गयी थी. तीन जनवरी को सिलीगुड़ी आने की बात थी. सौमेन ने स्वयं कोलकाता आने की बात कहकर उन्हें रोक रखा था. पिछले सप्ताह से सौमेन के साथ किसी भी प्रकार का संपर्क नहीं होने के बाद सोमवार की रात वे अपने रिश्तेदारों के साथ सिलीगुड़ी के लिये रवाना हुयी. घर पहुंची तो बिस्तर पर बेटा मृत पड़ा था और बहू तथा बच्चे गायब थे.

सौमेन की सास अंजली पात्र ने बताया कि 18 जनवरी के बाद दामाद व बेटी के साथ उनका संपर्क नहीं हुआ है. बेटी और दामाद के बीच रिश्ता सामान्य होने का दावा उन्होंने किया है. दामाद की अचानक मौत व बेटी और बच्चों के गायब होने की बात से वह भी दंग है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि परिवार के बीच कुछ रहस्य है. पिछले कुछ दिनों से सौमेन की पत्नी और उसके बच्चों को इलाके में नहीं देखा गया है. सौमेन ने अपने एक पालतू कुत्ते को भी पड़ोसी के घर बांध कर रखा था. उसकी पत्नी और बच्चों के गायब होने से सभी आश्चर्यचकित हैं. मृत सौमेन की लापता पत्नी पर भी सवालिया निशान लगाया जा रहा है. एक युवक की रहस्यमय मौत व उसकी पत्नी एवं बच्चों के लापता होने के मामले की सभी दिशाओं से पुलिस जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version