37 पशुओं के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

सिलीगुड़ी.एसएसबी के जवानों ने 37 पशुओं को बांग्लादेश तस्करी से बचा लिया है.एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों ने बुधवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे यह कार्रवाई की. एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. एसएसबी को पहले से ही पशुओं को तस्करी के जरिये बांग्लादेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 7:23 AM
सिलीगुड़ी.एसएसबी के जवानों ने 37 पशुओं को बांग्लादेश तस्करी से बचा लिया है.एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों ने बुधवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे यह कार्रवाई की. एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. एसएसबी को पहले से ही पशुओं को तस्करी के जरिये बांग्लादेश भेजे जाने की योजना की खुफिया जानकारी मिल गयी थी.

उसके बाद ही 41वीं बटालियन के कमांडेंट डीके सिंह की अगुवाई में फांसीदेवा थानार्न्गत घोषपुकुर इलाके में यह कार्रवाई की गयी.एक ट्रक से पशुओं को ले जाने की खबर एसएसबी को मिल गयी थी. उसके बाद संदिग्ध ट्रक को रोककर जब उसकी तालाशी ली गयी तो पशुओं को उसमें ठूस-ठूस कर भरा गया था.कुल 37 पशु बरामद किये गये. एसएसबी के जवानों ने ड्राइवर और खलासी सहित ट्रक में सवार कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही जब इनलोगों की तालाशी ली गयी तो इनके पास से 7.62 मिमी के दो आग्नेयास्त्र भी बरामद हुए हैं.दो लोहे का रॉड भी मिला है.

एसएसबी सूत्रों ने आगे बताया कि यह सभी लोग पशुओं को बिहार से ला रहे थे और कूचबिहार ले जाकर भारत-बांग्लादेश सीमा से उसपार तस्करी करने की योजना थी. इस संबंध में 41वीं बटालियन के कमांडेंट डीके सिंह ने कहा कि सभी तस्करों को फांसीदेवा के घोषपुकुर इलाके से पकड़ा गया है. इनलोगों के पास से दो आग्नेयास्त्र भी बरामद किये गये हैं.

सभी पशुओं और ट्रक को जब्त कर लिया गया है.ट्रक का नंबर यूपी 23टी 2441 है.आरोपियों से विस्तृत पूछताछ के बाद ही पूरे तथ्यों का खुलासा हो सकेगा.पकड़े गये आरोपियों में पहले का नाम मो. तोफाल आलम (25) है.वह उत्तर दिनाजपुर जिले के चाकुलिया थाना अंतर्गत बस्तानडांगी का रहने वाला है.दूसरा आरोपी रवि (18) उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है. अन्य पकड़े गए आरोपियों के नाम मो शाहिद (32),मो मुश्ताक(36),मो रिजाबुल (21) तथा मो तफीजुल आलम (29) हैं. सभी बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले हैं.

Next Article

Exit mobile version