रिवॉल्वर के साथ युवक गिरफ्तार

हथियार बेचने के लिए बिहार के नालंदा से कोलकाता आया था लालबाजार एआरएस की टीम ने रंगेहाथों स्ट्रैंड रोड क्रॉसिंग से दबोचा एक सिक्सर व एक सिंगल शटर रिवॉल्वर, दो मैगजीन व 10 कारतूस जब्त कोलकाता : बिहार से कोलकाता आकर हथियार बेचने की कोशिश कर रहे एक युवक को लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2017 8:31 AM
हथियार बेचने के लिए बिहार के नालंदा से कोलकाता आया था
लालबाजार एआरएस की टीम ने रंगेहाथों स्ट्रैंड रोड क्रॉसिंग से दबोचा
एक सिक्सर व एक सिंगल शटर रिवॉल्वर, दो मैगजीन व 10 कारतूस जब्त
कोलकाता : बिहार से कोलकाता आकर हथियार बेचने की कोशिश कर रहे एक युवक को लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम कासिफ इकबाल (26) है. वह बिहार के नालंदा का रहनेवाला है. उसके पास से पुलिस को एक सिक्सर रिवाल्वर, एक सिंगल शटर रिवाल्वर, दो खाली मैगजीन और 10 कारतूस बरामद किये गये हैं. कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (5, अतिरिक्त प्रभार, अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि उन्हें खबर मिली थी कि बिहार से एक युवक हथियार लेकर महानगर में बेचने आ रहा है.
इसके बाद पुलिस की टीम पहले से बाबूघाट, धर्मतल्ला व सियालदह के पास सफेद पोशाक में तैनात थी. स्ट्रैंड रोड क्रॉसिंग व राजा ऊडनॉट स्ट्रीट क्रॉसिंग के पास पुलिस की टीम को एक युवक पर संदेह हुआ. सख्ती से पूछताछ करने पर वह घबरा कर भागने की कोशिश करने लगा. उसके पास मौजूद सामान की तलाशी लेने पर बैग से हथियार व कारतूस मिले. सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह कोलकाता में हथियार की सप्लाई के लिए आया था, लेकिन किसे हथियार बेचनेवाला था, इसका खुलासा उसने नहीं किया. शुक्रवार को अदालत में पेश करने पर आरोपी को चार फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. पुलिस हिरासत में उससे पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version