21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता के कारोबारी से दो करोड़ रंगदारी मांगने वाला बिहार से गिरफ्तार

कोलकाता: महानगर में रेलवे ठेकेदार से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में बंगाल, बिहार व झारखंड के मोस्टवांटेड अपराधी को कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा ने जोगबनी पुलिस की मदद से भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी धनं‍जय प्रधान उर्फ विनोद सिंह अपराधी गिरोह का मुखिया बताया जा रहा है. […]

कोलकाता: महानगर में रेलवे ठेकेदार से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में बंगाल, बिहार व झारखंड के मोस्टवांटेड अपराधी को कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा ने जोगबनी पुलिस की मदद से भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी धनं‍जय प्रधान उर्फ विनोद सिंह अपराधी गिरोह का मुखिया बताया जा रहा है. उसकी गिरफ्तारी की जानकारी कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त (5) विशाल गर्ग ने शनिवार को दी.
क्या है मामला : 14 जनवरी को कोलकाता के हंगर फोर्ड स्ट्रीट निवासी पुनीत पाठक ने शेक्सपीयर सरणी थाने में दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने की शिकायत दर्ज करायी थी. रेलवे के ठेकेदार पुनीत ने आरोप लगाया था कि उसे विभिन्न मोबाइल नंबरों से फोन पर धमकी दी गयी. मामले की जांच कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा के अधिकारी करने लगे. जांच में पता चला कि पुनीत को रंगदारी के लिए धमकी भरे फोन बिहार, झारखंड और नेपाल के मोबाइल फोन नंबर से किये गये थे. फोन करनेवाला खुद को कभी धनंजय प्रधान बताता, तो कभी अपनी पहचान विनोद सिंह के रूप में देता.
रांची का निवासी है आरोपी: पुलिस ने बताया कि धनंजय मूल रूप से रांची के सुखदेव नगर इलाके का निवासी है. उसके खिलाफ बंगाल, झारखंड और बिहार में लगभग 27 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
वर्ष 2012 में झारखंड पुलिस ने उसे किसी मामले में गिरफ्तार किया था. बाद में वह छूट गया. भारत-नेपाल सीमा के निकट जोगबनी इलाके से वह रंगदारी गिरोह को चलाता था.
आरोपी को पुलिस हिरासत: धनंजय को अदालत में पेश करने पर उसे छह फरवरी तक पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया गया. पुलिस उससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. साथ ही जब्त मोबाइल फोन की काॅल लिस्ट की जानकारी भी एकत्रित की जा रही है.
कोलकाता पुलिस उसे महानगर लायेगी. इस अभियान में कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग के इंस्पेक्टर जी भट्टाचार्य, एस भट्टाचार्य, एसआइ एस दत्ता, के राव तथा सिपाही जी तमांग तथा एके मंडल शामिल थे.
डायरी में कई व्यवसायियों के नाम
मुखबिरों से मिली जानकारी और जांच में मिले तथ्यों के अाधार पर पुलिस आरोपी को दबोच पाने में सफल रही. कुछ दिनों पहले ही पुलिस की एक टीम बिहार गयी थी. वहां धनंजय पर निगरानी रखी जा रही थी. शुक्रवार की शाम लगभग 6.30 बजे जोगबनी इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन तथा भारत और नेपाल के सिमकार्ड बरामद किये गये हैं. उसके पास से एक डायरी भी जब्त की गयी है, जिसमें कई व्यवसायियों के नाम मिले हैं. आशंका व्यक्त की गयी है कि उन व्यवसायियों को भी रंगदारी के लिए फोन किये गये होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें