पांचला में बस पलटी, 30 से अधिक यात्री जख्मी
हावड़ा. उदयनारायणपुर से धर्मतल्ला जा रही एक सरकारी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित खाल में गिर गयी. इस दुर्घटना में 30 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. इसमें से 12 की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों को गाबेड़िया अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उलबेड़िया महकमा अस्पताल रेफर कर दिया. यह हादसा […]
हावड़ा. उदयनारायणपुर से धर्मतल्ला जा रही एक सरकारी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित खाल में गिर गयी. इस दुर्घटना में 30 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. इसमें से 12 की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
घायलों को गाबेड़िया अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उलबेड़िया महकमा अस्पताल रेफर कर दिया. यह हादसा मंगलवार सुबह पांचला थाना अंतर्गत आमता-रानीहाटी मार्ग पर हुआ. जानकारी के अनुसार, मंगलवार होने के कारण बस में यात्रियों की काफी भीड़ थी. सामने से आ रहे एक ऑटो को बचाने के चक्कर में चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और बस खाल में पलट गयी.
यात्रियों की चीख सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया गया.