बीएसएनएल कर्मी की मौत का रहस्य गहराया
सिलीगुड़ी. बीएसएनएल के एक अस्थायी कर्मचारी की मौत का रहस्य धीरे-धीरे गहराता जा रहा है. जांच में पुलिस ने पाया है कि कर्मचारी की लापता पत्नी का शव 9 जनवरी को ही रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ था. लेकिन अभी बच्ची लापता है.दूसरी ओर बेटे के बाद बहू की मौत की खबर ने पूरे परिवार […]
सिलीगुड़ी. बीएसएनएल के एक अस्थायी कर्मचारी की मौत का रहस्य धीरे-धीरे गहराता जा रहा है. जांच में पुलिस ने पाया है कि कर्मचारी की लापता पत्नी का शव 9 जनवरी को ही रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ था. लेकिन अभी बच्ची लापता है.दूसरी ओर बेटे के बाद बहू की मौत की खबर ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है. अब इनकी चिंता लापता बच्ची को लेकर काफी बढ़ गयी है. पुलिस भी उसकी तालाश कर रही है.
उल्लेखनीय है कि बीते 24 जनवरी को दोपहर सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत शहर के 11 नंबर वार्ड, कॉलेज पाड़ा स्थित पीएंडटी कालोनी के टाइप तीन के क्वार्टर नंबर तीन से 37 वर्षीय सौमेन दास का शव पुलिस ने बरामद किया था. शव पूरी तरह से निर्वस्त्र था और उसकी पत्नी व एक बच्ची लापता थी. सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी के अनुसार पिछले एक महीने से लापता और अस्वाभाविक मौत के मामलों को खंगाला गया. इसी क्रम में 9 जनवरी को न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर एक महिला की लाश बरामद की गयी थी. जांच के बाद पता चला कि यह शव सौमेन की लापता पत्नी लिपिका की है. महिला का शव दो टुकड़ो में बरामद हुआ था. परिजनों ने भी शव और उसके पास से मिली वस्तुओं की शिनाख्त कर दी है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामला उलझता जा रहा है. सौमेन का नग्न शव मिलने पर उसकी लापता पत्नी पर संदेह किया जा रहा था. लेकिन उसकी मौत सौमेन की मौत से कई दिनों पहले ही हो चुकी थी. बच्ची का कोई पता नहीं चला है. पुलिस बच्ची को तालाश कर रही है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत सौमेन दास मूल रूप से कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके का वासिंदा था. उसके पिता बीएसएनएल के स्थायी कर्मचारी थे. उन्हें ही यह मकान बीएसएनएल की ओर से दी गयी थी. पिता मौत के बाद से सौमेन अपनी मां, पत्नी व बच्ची के साथ इसी क्वार्टर में रहता था. दिसंबर महीने में सौमेन की मां कोलकाता गयी थी और तीन जनवरी को सिलीगुड़ी आने की बात थी. लेकिन खुद कोलकाता आने की बात कहकर सौमेन ने उन्हें रोक रखा था. जनवरी के प्रथम सप्ताह तक मां और अपनी सास के साथ सौमेन की बातचीत फोन पर हुयी थी. लेकिन उसकी पत्नी और बच्ची का संपर्क किसी से नहीं हुआ था.
18 जनवरी के बाद से सौमेन का भी संपर्क टूट गया. अंत में उसकी मां अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ 24 जनवरी को सिलीगुड़ी पहुंची. घर का दरवाजा खोला तो बेटे का निर्वस्त्र शव बिस्तर पर पड़ा मिला. मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि पिछले काफी दिनों से सौमेन की पत्नी और बच्ची को किसी ने नहीं देखा है. इसके अलावा करीब एक सप्ताह पहले से सौमेन ने अपने पालतू कुत्ते को पड़ोसी के घर बांध रखा था. 24 जनवरी की रात को वह पड़ोसी युवक सौमेन से मिलने उसके घर पहुंचा था लेकिन सौमेन नहीं निकला. आधा दरवाजा खोलकर उसने करीब 10 मिनट बात की थी. उस दौरान भी वह नग्न था. पुलिस का अनुमान है कि सौमेन नशे का आदि था. नशे की ओवरडोज की वजह से उसकी मौत हुयी होगी.
इस संबंध में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के डिप्टी पुलिस कमिश्नर जोन-1 गौरव लाल ने बताया कि महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस बच्ची को ढूंढ़ रही है.