बस पलटी, 10 से अधिक घायल

हावड़ा. कोलकाता के गरिया से पश्चिम मिदनापुर के बोगा जा रही एक बस सड़क किनारे खाल में गिर पड़ी. इस घटना में 10 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घटना गुरुवार सुबह 6.30 बजे बागनान थाना अंतर्गत महिषरेखा ब्रिज के पास चंद्रपुर इलाके में घटी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2017 8:01 AM
हावड़ा. कोलकाता के गरिया से पश्चिम मिदनापुर के बोगा जा रही एक बस सड़क किनारे खाल में गिर पड़ी. इस घटना में 10 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घटना गुरुवार सुबह 6.30 बजे बागनान थाना अंतर्गत महिषरेखा ब्रिज के पास चंद्रपुर इलाके में घटी.

जानकारी के अनुसार, बस की गति काफी तेज थी. चंद्रपुर के पास एक ट्रक चालक अपनी गाड़ी को घुमा रहा था. कुहासा अधिक होने से बस चालक ट्रक को शुरुआत में नहीं देख सका. अचानक सामने एक ट्रक देख कर बस चालक ने अचानक ब्रेक लगायी, जिससे बस अनियंत्रित होकर खाल में जा गिरी. यात्रियों की चीख पुकार सुन कर स्थानीय लोग पहुंचे. खबर पुलिस को दी गयी.

राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया. सभी घायलों को बागनान ग्रामीण अस्पताल में पहुंचाया गया, जबकि एक को उलबेड़िया महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया है. खबर लिखे जाने तक इस घटना में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों पांचला में एक सरकारी बस इसी तरह खाल में गिरी थी, जिससे 40 यात्री घायल हुए थे.

Next Article

Exit mobile version