22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

द लैनसेट ग्लोबल हेल्थ रिसर्च में हुआ खुलासा, सैकड़ों की मौत की वजह थी लीची

कोलकाता: बिहार के मुजफ्फरपुर में रहस्यमय ढंग से फैली मस्तिष्क संबंधी बीमारी के कारणों का पता लगा लिया गया है. वर्ष 2014 तक हर साल 100 से ज्यादा लोग इसके शिकार हो जाते थे. अमेरिकी और भारतीय वैज्ञानिकों ने इसका पता लगा लिया है. विश्वभर में मशहूर मुजफ्फरपुर की लीची इस बीमारी की मुख्य वजह […]

कोलकाता: बिहार के मुजफ्फरपुर में रहस्यमय ढंग से फैली मस्तिष्क संबंधी बीमारी के कारणों का पता लगा लिया गया है. वर्ष 2014 तक हर साल 100 से ज्यादा लोग इसके शिकार हो जाते थे. अमेरिकी और भारतीय वैज्ञानिकों ने इसका पता लगा लिया है. विश्वभर में मशहूर मुजफ्फरपुर की लीची इस बीमारी की मुख्य वजह है. वैज्ञानिकों के अनुसार, यह बीमारी भूखे पेट लीची खाने से हुई है.

इस बीमारी के मौसमी प्रकोप ने मुजफ्फरपुर को लगभग दो दशकों तक परेशान किया. पश्चिम बंगाल के मालदा में भी ऐसे मामले देखने को मिले थे. अमेरिकी व भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा किये गयेण्‍खाली पेट लीची खाना जानलेवा.

लीची में पाया जाता है टॉक्सिन : लीची में प्राकृतिक रूप से हाइपोग्लाइसीन-ए व मिथाइलइनसाइक्लोप्रोपाइलग्लीसीन टॉक्सिन पाया जाता है, जो शरीर में फैटी एसिड मेटाबॉलिज़म बनने में रुकावट पैदा करते हैं. इस वजह से ही ब्लड शुगर लो लेबल में चला जाता है और मस्तिष्क संबंधी दिक्कत शुरू हो जाती है. वर्ष 2013 में भारतीय रिसर्च सेंटर (एनसीडीसी) व अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (सीडीसी) ने इस संबंध में संयुक्त रूप से खोजबीन शुरू की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें