Advertisement
दुष्कर्म के बाद छात्रा की हत्या
मृतका के कमरे से तसवीर के आधार पर हिरासत में लिया गया एक युवक कमरे से मोबाइल फोन व पर्स गायब हत्यारा मृतका का पूर्व परिचित होने की आशंका कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर में माध्यमिक परीक्षार्थी के साथ दुष्कर्म के बाद नृशंस तरीके से हत्या कर दी गयी. रविवार को यह घटना […]
मृतका के कमरे से तसवीर के आधार पर हिरासत में लिया गया एक युवक
कमरे से मोबाइल फोन व पर्स गायब
हत्यारा मृतका का पूर्व परिचित होने की आशंका
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर में माध्यमिक परीक्षार्थी के साथ दुष्कर्म के बाद नृशंस तरीके से हत्या कर दी गयी. रविवार को यह घटना सोनारपुर थाना अंतर्गत लस्करपुर में घटी. मृतका का नाम प्रीति बसाक (15) है. इस मामले में पुलिस ने तापस दास समेत चार अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया है.
जानकारी के मुताबिक पिछले तीन सालों से अपनी मां की मृत्यु के बाद वह अपनी नानी के साथ लस्करपुर इलाके में रहती थी. उसके पिता श्रीदाम बसाक की मिठाई की दुकान है. वह कहीं अन्यत्र रहते हैं. उसकी नानी ने बताया कि रविवार की रात को उसकी नातिन पास के कमरे में पढ़ाई कर रही थी. रात 12 बजे वह अपनी नातिन को सोने के लिए आने को कह कर चली गयी थी. सुबह उठ कर उसे अपने पास नहीं देख कर वह पास के कमरे मेें अपनी नातिन को ढूंढने गयी. परंतु दरवाजा बंद था. इसके बाद उसने चिल्ला कर पड़ोसियों को बुलाया. दरवाजे के भीतर जाने पर लोगों ने देखा कि प्रीति का शव नीचे पड़ा है. उसके ऊपर कन्याश्री परियोजना की साइकिल पड़ी है. उसके सिर पर चोट के दो निशान भी थे. लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद शव की शिनाख्त कर पुलिस ने उसे पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उसका मोबाइल, पर्स व साइकिल की सीट तीनों गायब थे. कमरे में एक तसवीर मिली, जिसमें एक युवक की तसवीर मिली. मृतका की दादी ने पुलिस को बताया कि चार दिन पहले कालीबाजार में पैकेजिंग का काम करनेवाला तसवीर में दिखनेवाला युवक तापस उसके घर आया था. तापस काकद्वीप का रहनेवाला है. पुलिस का अनुमान है कि आरोपी के साथ मृतका का परिचय था. पुलिस का अनुमान है कि पहले से फोन करने के बाद ही आरोपी यहां अाया था, जिसकी वजह से दुष्कर्म के बाद उसने फोन गायब किया. पुलिस ने तापस दास समेत चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement