मालदा में ठेकेदार की गोली मार कर हत्या

मालदा. बदमाशों ने घर के सामने ही बीच सड़क पर एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, मौत सुनिश्चित करने के लिए गोली लगने के बाद भी ठेकेदार के शरीर पर धारदार हथियार से हमला किया गया. गुरुवार की रात करीब 11 बजे यह सनसनीखेज घटना कालियाचक थाना के जलुआबोधाल ग्राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2017 8:11 AM
मालदा. बदमाशों ने घर के सामने ही बीच सड़क पर एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, मौत सुनिश्चित करने के लिए गोली लगने के बाद भी ठेकेदार के शरीर पर धारदार हथियार से हमला किया गया. गुरुवार की रात करीब 11 बजे यह सनसनीखेज घटना कालियाचक थाना के जलुआबोधाल ग्राम पंचायत के अधीन बीबीग्राम इलाके में घटी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि इलाके के ड्रग्स माफिया ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.

इस हत्याकांड से मृतक का पूरा परिवार आतंकित है. इसे लेकर परिवारवालों की ओर से स्थानीय एम्पा शेख व उसके समर्थकों के खिलाफ कालियाचक थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. एम्पा शेख को स्थानीय ड्रग्स माफिया माना जाता है. इधर, रात के वक्त गोली की आवाज सुनते ही पूरे गांव में खलबली मच गयी. गांववाले अपने-अपने घरों से निकल पड़े. जैसे ही ठेकेदार की हत्या किये जाने की बात सामने आयी, चारों ओर हड़कंप मच गया. तब तक सभी बदमाश इलाके से फरार हो चुके थे. पुलिस ने हालांकि इस मामले में इरफान शेख व सीलू शेख सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. हालांकि मुख्य आरोपी एम्पा शेख अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

पुलिस में दर्ज करायी गयी शिकायत में मृतक के रिश्तेदार इस्माइल शेख ने बताया है कि कुछ दिनों पहले पांच किलो मणिपुरी गांजे के साथ आशिया बीबी नामक एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. ड्रग्स माफिया को संदेह था कि पुलिस को इस बात की जानकारी अब्दुल बारी ने ही दी है. उसके बाद से ही ड्रग्स माफिया एम्पा शेख उसे धमकियां दे रहा था. मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि एम्पा शेख व उसके साथियों ने ही यह हत्या की है. मृतक के एक अन्य रिश्तेदार अमिरूल मियां ने भी कुछ इसी प्रकार की बातें बतायी हैं. उसने कहा कि पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार है. वह परिवार के अन्य सदस्यों पर भी हमला कर सकता है.
इधर, पुलिस सूत्रों ने बताया है कि बदमाशों ने अब्दुल बारी के पेट पर पांच गोलियां दागी हैं. इसके साथ ही धारदार हथियार से गले को काट दिया गया है. पुलिस अधीक्षक अर्णब घोष का कहना है कि इस हत्याकांड में अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मुख्य आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है. उसे पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी जारी है.
क्या है घटना : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम अब्दुल बारी (25) है. वह पेशे से श्रमिक आपूर्ति करने का ठेकेदार था. वह रात को मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहा था. वह अपने घर के करीब पहुंचा ही था कि सात से आठ बदमाशों ने उस पर धावा बोल दिया. अब्दुल को बदमाशों ने पांच गोलियां दागीं. उसके बाद भी बदमाशों का मन नहीं भरा. गोली मारने के बाद ठेकेदार के गले तथा पेट आदि पर धारदार हथियार से वार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version