गुप्तचर विभाग के पास खबर थी कि अपराधियों का एक गिरोह गाड़ी पर पुलिस का स्टीकर लगाकर राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित कारखानों में डकैती करता है.
पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को इन्हें हावड़ा अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने सभी आरोपियों को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि जब्त मोटरसाइकिल किसकी है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.