फेसबुक फ्रेंड ने की थी प्रेमिका की हत्या

हुगली़ : 26 जनवरी को हुई मौसमी बर्मन की हत्या मामले की गुत्थी सुलझ गयी है. आखिरकार उसका फेसबुक प्रेमी ही हत्यारा निकला. आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार था, लेकिन पुलिस ने दबोच लिया. आरोपी युवक ने फेसबुक पर नकली आईडी के जरिए युवती को दोस्त बनाकर उसे अपने प्रेम के जाल में फांस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 7:51 AM
हुगली़ : 26 जनवरी को हुई मौसमी बर्मन की हत्या मामले की गुत्थी सुलझ गयी है. आखिरकार उसका फेसबुक प्रेमी ही हत्यारा निकला. आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार था, लेकिन पुलिस ने दबोच लिया. आरोपी युवक ने फेसबुक पर नकली आईडी के जरिए युवती को दोस्त बनाकर उसे अपने प्रेम के जाल में फांस लिया था. गिरफ्तार युवक का नाम विप्लव घोष बताया गया है जिसे पुलिस ने बोलपुर इलाका स्थित उसकी मौसी के घर से गिरफ्तार किया है.
क्या है मामला
26 जनवरी को बैंडेल रेलवे लाइन के किनारे तालाब से एक युवती का शव बरामद हुआ था. मृतका मौसमी बर्मन (23) कोलकाता के चितपुर थाना क्षेत्र के राजा मनींद्र रोड की रहनेवाली थी. शव मिलने के बाद मृतका के पिता पार्थो बर्मन ने चुचुड़ा थाने में उसकी हत्या का मामला दर्ज कराया था. पिता ने आरोप लगाया था कि उसकी हत्या उसके फेसबुक फ्रेंड ने ही की है. आरोप के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी और और आखिरकार उन्हें कामयाबी भी हाथ लगी. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने चुचुड़ा कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे छह दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा दिया.
फरजी आइडी बना कर बनाया दोस्त
आरोपी विप्लव घोष ने पुलिस की पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने पूछताछ में बताया कि उसके मृतका सहित चार अन्य युवतियों से भी प्रेम संबंध थे जिसने फेसबुक पर एक फरजी आईडी बनाकर उसे पहले अपना दोस्त बनाया इसके बाद प्यार उसे अपने प्रेम के जाल में फांस लिया. अारोपी युवक काटवा के परिदी बाउरा गांव रहनले वाला है लेकिन उसने फेसबुक पर अपना पता हावड़ा के सलकिया का दे रखा था और खुद को सरसुना कॉलेज का छात्र भी बताया था.
दक्षिणेश्वर के लिए निकली थी
मृतका के पिता पार्थो वर्मन ने बताया है कि उनकी बेटी मौसमी 22 जनवरी को दक्षिणेश्वर जाने के लिए निकली थी और उसके बाद घर नहीं लौटी़ मोबाइल फोन पर भी संपर्क नहीं हो सका़ काफी तलाशी के बाद भी मौसमी का कोई पता नहीं चला़ इसके बाद चितपुर थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करायी गयी़ मामला लालबाज़ार सीआईडी को भी सौंपा गया था. तभी से पुलिस जांच कर रही थी. वहीं बताया गया है कि आरोपी युवक जब से मृतका के संपर्क में आया था तब से वह युवती को कई बार अनेक जगहों पर घूमाने के लिए ले जा चुका था. दोनों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसकी हत्या कर दी गयी.

Next Article

Exit mobile version