कोलकाता: कोल इंडिया के चेयरमैन के नाम से फरजी इमेल आइडी तैयार कर खुद के लिए नौकरी मांगनेवाले एक शातिर आरोपी को लालबाजार के साइबर थाने की पुलिस ने छत्तीसगढ़ के कोबरा इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम विशाल सिंह (35) है. उसके पास से एक सिमकार्ड, मोबाइल फोन और लैपटॉप मिला है.
क्या है घटना : पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोल इंडिया के चेयरमैन के नाम से एक फरजी इमेल आइडी बना कर उस इमेल से महानगर के एक बिजली कंपनी के अधिकारी को उसने इमेल किया.
उसमें खुद को कोल इंडिया के अधिकारी का रिश्तेदार बता कर खुद के लिए नौकरी मांगी थी. बिजली विभाग की तरफ से इमेल का जवाब कोल इंडिया के असली चेयरमैन को भेजे जाने पर पूरे मामले की सच्चाई का खुलासा हुआ. इसके बाद इसकी शिकायत कोल इंडिया के अधिकारियों की तरफ से लालबाजार के साइबर थाने में दर्ज करायी गयी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी विशाल सिंह को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया. उसे महानगर लाने की तैयारी हो रही है.