बदमाशों ने ट्रेन यात्रियों को लूटा, घायल किया
मालदा. ट्रेन यात्रियों के एक दल के साथ बदमाशों ने छिनताई की. बदमाश उनका सबकुछ लूट ले गये. बुधवार तड़के यह सनसनीखेज घटना इंगलिशबाजार शहर के स्टेशन रोड स्थित चर्चपल्ली इलाके में घटी है. लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने इनके साथ मारपीट भी की. धारदार हथियार से हमले में तीन यात्री गंभीर रूप […]
मालदा. ट्रेन यात्रियों के एक दल के साथ बदमाशों ने छिनताई की. बदमाश उनका सबकुछ लूट ले गये. बुधवार तड़के यह सनसनीखेज घटना इंगलिशबाजार शहर के स्टेशन रोड स्थित चर्चपल्ली इलाके में घटी है. लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने इनके साथ मारपीट भी की. धारदार हथियार से हमले में तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. इनका इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. अज्ञात बदमाशों के खिलाफ इंगलिशबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. मेडिकल कॉलेज में भरती एक यात्री मृण्मय कुमार पाल ने बताया कि तड़के करीब तीन बजे वे सभी राधिकापुर एक्सप्रेस से मालदा आये थे. मालदा स्टेशन पर उतरकर रथबाड़ी जा रहे थे.
रास्ते में चर्चपल्ली इलाके में कुछ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और लूटपाट शुरू कर दी. विरोध करने पर मारपीट की गयी. किसी के सिर, तो किसी के हाथ पर धारदार हथियार से वार किया गया. नकदी के साथ-साथ मोबाइल आदि लूट लिया गया.