नलपुर स्टेशन के पास से मिला एजेंट का शव
हावड़ा. दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा-खड़गपुर शाखा अंतर्गत नलपुर स्टेशन के पास से लापता एजेंट का शव मिला है. मृतक का नाम सुकुमार दास है. उत्तर हावड़ा के सलकिया का रहनेवाला सुकुमार पिछले 20 फरवरी से लापता था. गुमशुदगी की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी थी. गुरुवार सुबह नलपुर स्टेशन के पास उसका […]
हावड़ा. दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा-खड़गपुर शाखा अंतर्गत नलपुर स्टेशन के पास से लापता एजेंट का शव मिला है. मृतक का नाम सुकुमार दास है. उत्तर हावड़ा के सलकिया का रहनेवाला सुकुमार पिछले 20 फरवरी से लापता था. गुमशुदगी की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी थी. गुरुवार सुबह नलपुर स्टेशन के पास उसका क्षत विक्षत शव मिला है.
परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या हुई है. मालूम रहे कि सुकुमार एक निजी कंपनी का एजेंट था. कई जमाकर्ताओं ने रुपये जमा कराये थे, लेकिन तय समय पूरा होने के बाद भी जमाकर्ताओं को रुपये नहीं मिले.
इसे लेकर सुकुमार पर दवाब बनाया जा रहा था. परिजनों का आरोप है कि स्थानीय क्लब में उसे बंधक बना कर 35 हजार रुपये लिये गये थे. उलबेड़िया जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.