मालदा : तालाब पर कब्जा जमाने को लेकर बवाल, दो पर हमला, हालत नाजुक

मालदा. तालाब पर जबरन कब्जा करने के लिए माकपा से जुड़े बदमाशों के गोली और बम से हमले में तृणमूल कांग्रेस के दो कार्यकर्ता घायल हो गये. दोनों घायल चाचा-भतीजा हैं. इनका इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. हमलावरों ने दोनों घायलों के घर में भी तोड़फोड़ की. शुक्रवार की सुबह यह घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2017 8:19 AM
मालदा. तालाब पर जबरन कब्जा करने के लिए माकपा से जुड़े बदमाशों के गोली और बम से हमले में तृणमूल कांग्रेस के दो कार्यकर्ता घायल हो गये. दोनों घायल चाचा-भतीजा हैं. इनका इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. हमलावरों ने दोनों घायलों के घर में भी तोड़फोड़ की. शुक्रवार की सुबह यह घटना इंगलिशबाजार थाने की महदीपुर ग्राम पंचायत के बारोदुआरी गांव में घटी.

घायलों के परिवार ने स्थानीय हमलावरों कालू घोष, सुबल घोष, राजा घोष समेत 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इंगलिशबाजार थाने के आइसी पूर्णेंदु कुंडू ने बताया कि खबर मिलने के बाद इलाके में पुलिस गयी हुई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि घायलों का नाम कार्तिक घोष (35) और शत्रुघ्न घोष (25) है. कार्तिक के पेट में बायीं तरफ बम लगा है. वहीं, शत्रुघ्न की बायीं कनपट्टी में गोली लगी है. मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने बताया कि दोनों की ही स्थिति नाजुक बनी हुई है.

पुलिस के पास दर्ज करायी गयी शिकायत में घायलों के परिवार ने कहा है कि बारोदुआरी गांव में 35 बीघे के एक तालाब को लीज पर लेकर कार्तिक घोष लंबे समय से मछली पालन कर रहे थे. कालू घोष और उसका दल इस तालाब पर कब्जे की जुगत में लगा हुआ था. आरोपी कुछ दिनों से मछली पालन में बाधा डाल रहे थे. शुक्रवार की सुबह भतीजे शुत्रुघ्न को लेकर कार्तिक घोष तालाब पर गया हुआ था.

तालाब से घर लौटते समय कालू घोष और उसके दलबल ने दोनों पर बम और गोली से हमला बोल दिया. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. तालाब में मौजूद मछुआरों ने मालिक को हमले का शिकार होते देखा, तो भागकर बचाने पहुंचे. इसके बाद आरोपी हवा में गोलियां दागते और बमबाजी कर भाग निकले. इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार व गांव में आतंक है. ग्रामवासियों का आरोप है कि हमलावारों में ज्यादातर दागी अपराधी हैं. इंगलिशबाजार थाने में उन पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं.

Next Article

Exit mobile version