गरफा इलाके के सलीमपुर लेन की घटना
कोलकाता. खुद को बैंक अधिकारी बता कर अज्ञात व्यक्ति ने व्यक्ति के बैंक अकाउंट से 40 हजार रुपये निकाल लिये. फोन करनेवाले ने पीड़ित का डेविट कार्ड ब्लॉक होने की जानकारी देकर उसका कार्ड नंबर व अन्य जानकारी हासिल कर ली. इसके बाद अकाउंट से 39 हजार 997 रुपये निकाल लिये. घटना गरफा इलाके के सलीमपुर लेन की है. पीड़ित अजंता बनर्जी (59) ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने कहा है कि किसी व्यक्ति ने खुद को एक सरकारी बैंक का अधिकारी बताया और उसका कार्ड ब्लॉक होने की जानकारी देकर उससे कार्ड नंबर के अलावा अन्य जानकारी हासिल कर ली. इसके तुरंत बाद उसके अकाउंट से 39 हजार 997 रुपये निकाल लिये जाने का मैसेज आया. इसके बाद उन्हें धोखाधड़ी का अहसास हुआ. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
कालीघाट से रवींद्र सरोवर स्टेशन के बीच घटी घटना
कोलकाता. मेट्रो में सफर के दौरान एक यात्री की जेब से मोबाइल फोन गायब होने का मामला सामने आया है. पीड़ित यात्री ने चारू मार्केट थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है.
शिकायतकर्ता का नाम संदीप राय चौधरी (50) है. वह स्विस पार्क के रहनेवाले हैं. शिकायत में उन्होंने चारू मार्केट थाने के अधिकारियों को बताया कि सफर के दौरान कालीघाट से रवींद्र सरोवर स्टेशन के बीच किसी ने उनकी जेब से मोबाइल निकाल लिया. रवींद्र सरोवर स्टेशन पर जब उन्होंने मोबाइल ढूंढा, तो जेब में नहीं था. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है.