छेड़खानी का विरोध करने पर युवक को मार डाला
बजबज थाने के नोदाखाली की घटना घर ने निकाल धारदार हथियार से किया वार कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के बजबज थाना क्षेत्र में महिलाओं के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर युवक की हत्या कर दी गयी. शनिवार देर रात नोदाखाली के रहनेवाले मुस्तकीम शेख को अपराधियों ने घर से बुला कर इस घटना को […]
बजबज थाने के नोदाखाली की घटना
घर ने निकाल धारदार हथियार से किया वार
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के बजबज थाना क्षेत्र में महिलाओं के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर युवक की हत्या कर दी गयी. शनिवार देर रात नोदाखाली के रहनेवाले मुस्तकीम शेख को अपराधियों ने घर से बुला कर इस घटना को अंजाम दिया. धारदार हथियार से उसके सिर पर वार किया गया. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकाें ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बताया जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन एक सांस्कृतिक कार्यक्रम था.आरोप है कि हसीबुल शेख व उसके मित्रों ने मद्यपान करने के बाद महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी की थी. इसका विरोध करने की वजह से इन लोगों ने मुस्तकीम को देख लेने की धमकी दी थी. परिजनों का आरोप है कि उन्हीं लोगों ने मुस्तकीम की हत्या की है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ जारी है. वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक का आपराधिक रिकार्ड था. हत्या की वजह की जांच की जा रही है.