मिस्ट्री मैन में उलझी हत्या की गुत्थी

हावड़ा. बाली के बादामतल्ला इलाके में स्थित एक फ्लैट में हुई राखी सिंह की हत्या की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर बन गयी है. पुलिस जांच में एक युवक का नाम सामने आया है लेकिन वह कौन है, यह अब तक रहस्य बना हुआ है. हमला के चंद घंटे बाद ही राखी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 8:13 AM
हावड़ा. बाली के बादामतल्ला इलाके में स्थित एक फ्लैट में हुई राखी सिंह की हत्या की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर बन गयी है. पुलिस जांच में एक युवक का नाम सामने आया है लेकिन वह कौन है, यह अब तक रहस्य बना हुआ है. हमला के चंद घंटे बाद ही राखी की मौत हो गयी थी. इस कारण पुलिस उसका बयान नहीं ले सकी. हत्याकांड की चश्मदीद गवाह है मृतका की छोटी बेटी खुशी सिंह, लेकिन उसकी उम्र महज पांच साल है.

उसे सिर्फ इतना ही पता है कि पिंटू अंकल आये थे. उन्होंने ही उसकी मां को मारा. अब यह पिंटू कौन है, यह किसी को नहीं पता. राखी का पति मनोज सिंह भी उसे नहीं पहचानता. खुशी ने पुलिस को यह भी बताया कि पिंटू अंकल घटनावाले दिन से पहले भी दो-तीन बार चॉकलेट लेकर घर आये थे. शक के आधार पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी लिया लेकिन सफलता नहीं मिली. पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया. मकान के आस-पास कहीं सीसीटीवी कैमरे नहीं होने से जांच में और दिक्कत आ रही है. पुलिस अब राखी के मोबाइल का कॉल डिटेल्स निकालने का प्रयास कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि शायद यहां से कोई सुराग मिल जाये.

शायद हमलावर को पहचानती थी राखी, वरना क्यों खोलती दरवाजा
अब जो जानकारी मिली है उसके अनुसार, पिंटू सोमवार शाम में राखी के घर पहुंचा. उस वक्त खुशी और राखी घर पर थे. राखी की बड़ी बेटी ट्यूशन पढ़ने गयी थी. दरवाजा अंदर से बंद था. माना जा रहा है कि हमलावर राखी का पहचान वाला होगा, तभी तो उसने दरवाजा खोल कर उसे घर में घुसने दिया. अगर हमलावर अनजान होता और जबरन घर में घुसने का प्रयास करता तो राखी चिखती-चिल्लाती, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. खुशी ने पुलिस को बताया कि अंकल ने घर में घुसते ही मां को पीटना शुरू कर दिया और मुझे बाथरूम में बंद कर दिया.
चीख सुनकर दौड़ी पड़ोसी
पड़ोस में रहने वाली मुन्नी शर्मा छत से कपड़ा लाने गयी थी. इसी बीच उसने एक बच्ची की चीख सुनी. वह समझ नहीं पा रही थी कि किस फ्लैट से आवाज आयी. वह छत से नीचे उतरी. उसे लगा कि राखी के घर से चीखने की आवाज आ रही है. वह तुरंत दरवाजे के पास गयी, जिसे अंदर से कोई पीट रहा था. दरवाजा बाहर से लॉक था. उसने तुरंत दरवाजा खोला. इसके बाद कमरे का दृश्य देख सन्न रह गयी. राखी के गले से खून निकल रहा था. वह अपने एक हाथ से गला पकड़े हुई थी और दूसरे हाथ से बाथरूम की ओर इशारा कर रही थी. मुन्नी ने तुरंत अन्य पड़ोसियों को बुलाया. लोगों ने बाथरूम से खुशी को बाहर निकाला गया. पुलिस जांच में यह बात सामने आयी है कि राखी के गले पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले किये गये थे. आलमारी से हजारों रुपये, सोना की चूड़ी, नेकलेस, चेन गायब मिले.
हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी है. कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस चश्मदीद की गवाही के साथ अन्य सबूत तलाशने में लगी है. जल्द ही हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में होगा.
जफर अहमद किदवई, डीसी (नॉर्थ).

Next Article

Exit mobile version