मां की अस्मत बचाने पहुंचे बेटे पर धारदार हथियार से किया हमला

पानागढ़ : बर्दवान जिले के कटवा थाना के िसघी ग्राम में पड़ोसी ने मां की अस्मत बचाने पहुंचे बेटे को धारदार हथियार से प्रहार कर जख्मी कर िदया. घायलावस्था में उसे कटवा महकमा अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुयी है. पीिड़ता ने पड़ोसी के िखलाफ दुष्कर्म की कोशिश तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2017 8:49 AM

पानागढ़ : बर्दवान जिले के कटवा थाना के िसघी ग्राम में पड़ोसी ने मां की अस्मत बचाने पहुंचे बेटे को धारदार हथियार से प्रहार कर जख्मी कर िदया. घायलावस्था में उसे कटवा महकमा अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुयी है. पीिड़ता ने पड़ोसी के िखलाफ दुष्कर्म की कोशिश तथा पुत्र पर जानलेवा हमला करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

घटना के बाद से वह फरार है. पुिलस उसे पकड़ने के िलये जगह-जगह तलाशी अभियान चला रही है. घटनाक्रम के अनुसार शनिवार देर रात पड़ोसी कार्तिक माझी ने विधवा महिला को घर में अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोिशश की.

चीख-पुकार सुनकर पुत्र िवपद माझी मां की अस्मत बचाने के िलये वहां पहुंच गया. वह कार्तिक के साथ भिड़ गया. लेिकन कार्तिक ने उस पर धारदार हथियार से वार कर उसे बुरी तरह जख्मी कर िदया. शोर-शराबा सुनकर परिजन व स्थानीय िनवासी भी वहां पहुंच गये. इस दौरान आरोपी फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version