सिलीगुड़ी : बेटी की नृशंस हत्या कर बाप ने भी दी जान
सिलीगुड़ी. बेटी की नृशंस हत्या कर बाप द्वारा भी जान देकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. यह घटना सिलीगुड़ी से सटे मिलन मोड़ इलाके की है. वारदात को अंजाम सोमवार अपराह्न को दिया गया. इस डबल मर्डर केस के बाद पूरा मिलन मोड़ इलाका सकते में है. खबर […]
खबर फैलते ही मौका-ए-वारदार पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, सूचना पाकर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस और प्रधाननगर थाना के पुलिस अधिकार भी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस दोनों लाशों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में कर लिया. मंगलवार को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जायेगा.
लाशों की शिनाख्त लड़की सोमा हांसदा और उसके पिता शुकरा हांसदा के रुप में हुई है. पुलिस को मौका-ए-वारदात से रक्त रंजित एक धारदार हथियार भी मिला है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वारदात के वक्त सोमा खाना खा रही थी. संभवतः तभी उसके बाप ने हत्या कर दी और उसे मारने के बाद अपना भी जीवन लीला समाप्त कर लिया. वारदात के दौरान घर में अन्य और कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. पुलिस वारदात के रहस्य से पर्दा हटाने के लिए गहन तफ्तीश भी शुरू कर दी है.