जानकारी के मुताबिक घटना बीते शुक्रवार की है. उस दिन पीड़िता के घर के पास एक शादी थी. इसी दौरान गृह शिक्षक नाबालिग को अपने साथ बुला ले गया. उस समय शिक्षक के घर में कोई नहीं था.
उसने नाबालिग के साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी. लड़की के विरोध करने पर उसे धमकाकर उसके साथ कुकर्म किया. इसके बाद शिक्षक ने नाबालिग को धमकी दी कि इस बारे में किसी को बताने पर वह उसे मारकर फेंक देगा. डर के मारे लड़की ने कुछ नहीं बोला. लेकिन परिवार को लड़की अस्वस्थ लगी, तो पूछताछ करने पर उसने पूरी घटना बतायी. इसके बाद नाबालिग को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. कोतवाली थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी असीम कर्मकार फरार हो गया है.