नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गृह शिक्षक फरार

जलपाईगुड़ी: एक गृह शिक्षक पर नाबालिग के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है. इस घटना से जलपाईगुड़ी में सनसनी फैल गयी. शहर से लगे विवेकानंद पल्ली इलाके में यह घटना घटी. गृह शिक्षक की इस हरकत को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है. पीड़िता के परिवार ने बुधवार को जलपाईगुड़ी कोतवाली में गृह शिक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2017 7:59 AM
जलपाईगुड़ी: एक गृह शिक्षक पर नाबालिग के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है. इस घटना से जलपाईगुड़ी में सनसनी फैल गयी. शहर से लगे विवेकानंद पल्ली इलाके में यह घटना घटी. गृह शिक्षक की इस हरकत को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है. पीड़िता के परिवार ने बुधवार को जलपाईगुड़ी कोतवाली में गृह शिक्षक असीम कर्मकार के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी.

जानकारी के मुताबिक घटना बीते शुक्रवार की है. उस दिन पीड़िता के घर के पास एक शादी थी. इसी दौरान गृह शिक्षक नाबालिग को अपने साथ बुला ले गया. उस समय शिक्षक के घर में कोई नहीं था.

उसने नाबालिग के साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी. लड़की के विरोध करने पर उसे धमकाकर उसके साथ कुकर्म किया. इसके बाद शिक्षक ने नाबालिग को धमकी दी कि इस बारे में किसी को बताने पर वह उसे मारकर फेंक देगा. डर के मारे लड़की ने कुछ नहीं बोला. लेकिन परिवार को लड़की अस्वस्थ लगी, तो पूछताछ करने पर उसने पूरी घटना बतायी. इसके बाद नाबालिग को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. कोतवाली थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी असीम कर्मकार फरार हो गया है.

Next Article

Exit mobile version