अंतरराष्ट्रीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा मुख्य सरगना की हुई गिरफ्तारी

बालूरघाट.एक बाइक चोर की गिरफ्तारी के बाद अंतरराष्ट्रीय बाइक चोर गिरोह का पता चला है. इस गिरोह के सदस्य भारतीय सीमा में चोरी के बाइक को तस्करी कर बांग्लादेश भेज देते हैं.इन बाइकों को हिली सीमा पर विभिन्न स्थानों से बांग्लादेश भेज दिया जाता है.पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण दिनाजपुर जिले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2017 8:51 AM
बालूरघाट.एक बाइक चोर की गिरफ्तारी के बाद अंतरराष्ट्रीय बाइक चोर गिरोह का पता चला है. इस गिरोह के सदस्य भारतीय सीमा में चोरी के बाइक को तस्करी कर बांग्लादेश भेज देते हैं.इन बाइकों को हिली सीमा पर विभिन्न स्थानों से बांग्लादेश भेज दिया जाता है.पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण दिनाजपुर जिले में सक्रिय बाइक चोरों की सांठगांठ उत्तर दिनाजपुर तथा मालदा में सक्रिय चोरों के साथ भी है.पुलिस जांच में इसी तरह के प्रमाण सामने आये हैं.इस जिले के आठ थानों में पिछले छह महीने के दौरान सैकड़ो बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज की गयी है.इनमें से कुछ ही बाइक बरामद हुए हैं.
अन्य बाइकों का कोइ अता-पता नहीं है.इसबीच बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया गया है. उसी से पूछताछ के बाद पता चला कि चोरी के बाइक बांग्लादेश भेजे जा रहे हैं.जिला पुलिस अधीक्षक प्रसुन बनर्जी ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों को दौरान कइ बाइक बरामद किये गए है.इनमें कुछ दक्षिण दिनाजपुर जिले का तो कुछ अन्य जिलों के हैं.इन सभी मामलों में सीमावर्ती हिली का कोइ ना कोइ संपर्क है.
उसके बाद ही पुलिस ने बड़ पैमाने पर अपनी जांच शुरू कर दी. इसी में पता चला कि तस्कर मौका मिलते ही हिली सीमा से चोरी के बाइक को उसपार भेज देते हैं.इस सूचना के बाद हिली के विभिन्न इलाकों में बुधवार रात को छापामारी की गयी. इस दौरान दो बाइक बरामद किये गए.इसी दौरान बाइक चोर गिरोह के सरगना मसुद मंडल को पकड़ा गया. उससे और भी चार लोगों के नाम पुलिस को मिले हैं.इनमें से एक वंशीहारी इलाके का रहने वाला है.
बाकी तीन दूसरे जिले के हैं. इन सभी का बांग्लादेशी तस्करों के साथ सीधा संपर्क है.सीमा पर घेरा विहीन इलाके से बीएसएफ को धोखा देकर यहलोग बाइक सीमा पार पहुंचा देते हैं.पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जांच में जिन लोगों की भी नाम सामने आये हैं,उनको पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version