उन लोगों से मिले जवाब में अस्पताल के पूर्व व वर्तमान सीइओ का नाम सामने आया था. इसके कारण दोनों को पूछताछ के लिए थाने में आने का नोटिस दिया गया था. मंगलवार शाम पांच बजे के करीब पुलिस के बुलावे पर डॉ राणा दास गुप्ता थाने में पहुंचे. वहां तकरीबन चार घंटे तक उनसे लंबी पूछताछ हुई. इसी बीच थाने में पूर्व सीइओ रूपाली दास गुप्ता भी पहुंची. उनसे भी लंबी पूछताछ की गयी. शाम को विभागीय डीसी देवस्मिता दास भी थाने में पहुंची थी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि चिकित्सा में उन्नति नहीं होने के बावजूद संजय को अस्पताल में अटका कर रखने का फैसला किसका था. पूरा बिल नहीं चुकाने तक अस्पताल में मरीज को रोककर रखने का दबाव किसका था. पुलिस इसका जवाब जानना चाहती है. इसके अलावा चिकित्सा का बिल इतना ज्यादा बढ़ाने का निर्देश किसका था.
Advertisement
अपोलो अस्पताल के वर्तमान व पूर्व सीइओ से हुई पूछताछ
कोलकाता. अपोलो अस्पताल में चिकित्सा में लापरवाही के कारण संजय राय नामक मरीज की मौत होने के मामले की जांच के सिलसिले में फुलबागान थाने की टीम ने मंगलवार को अपोलो अस्पताल के वर्तमान सीइओ डॉ राणा दास गुप्ता से तकरीबन चार घंटे तक पूछताछ की. वहीं इसके साथ अस्पताल की पूर्व सीइओ रूपाली बसु […]
कोलकाता. अपोलो अस्पताल में चिकित्सा में लापरवाही के कारण संजय राय नामक मरीज की मौत होने के मामले की जांच के सिलसिले में फुलबागान थाने की टीम ने मंगलवार को अपोलो अस्पताल के वर्तमान सीइओ डॉ राणा दास गुप्ता से तकरीबन चार घंटे तक पूछताछ की. वहीं इसके साथ अस्पताल की पूर्व सीइओ रूपाली बसु से भी तीन घंटे तक पूछताछ हुई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसके पहले संजय की चिकित्सा से जुड़े वहां के डॉक्टरों व सपोर्टिंग स्टाफ से पूछताछ की गयी थी.
इन सवालों के जवाब जानने के लिए अस्पताल के दोनों अधिकारियों से मंगलवार को पूछताछ की गयी. पुलिस का कहना है कि दोनों से मिले जवाब को रिकॉर्ड किया गया है. जल्द पूरी जांच की रिपोर्ट स्वास्थ विभाग को सौंपी जायेगी. इसके बाद पुलिस की तरफ से आगे की कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement