जमीन पर कब्जे का विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट

15 लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज सभी आरोपी इलाके से फरार, तलाश में जुटी पुलिस मालदा. घर कर जमीन पर कब्जा करने के इरादे से पेड़ काटने का विरोध करने पर बदमाशों ने एक गृहणी के साथ अभद्र व्यवहार किया. आरोप है कि अश्लील हरकत करने के साथ बदमाशों ने उस महिला के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2017 8:41 AM

15 लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज

सभी आरोपी इलाके से फरार, तलाश में जुटी पुलिस

मालदा. घर कर जमीन पर कब्जा करने के इरादे से पेड़ काटने का विरोध करने पर बदमाशों ने एक गृहणी के साथ अभद्र व्यवहार किया. आरोप है कि अश्लील हरकत करने के साथ बदमाशों ने उस महिला के साथ काफी मारपीट भी की. उसका सर भी फट गया है.

बुधवार की सुबह यह घटना इंगलिश बाजार थाना अंतर्गत रायपुर गांव में घटी है. घायल महिला स्मृति पांडे (45) को इलाज के लिये मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. घायल महिला के परिवार वालों ने स्थानीय बदमाश कृष्ण मंडल, अमर मंडल, निखिल घोष सहित 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला के सर पर गहरी चोट आयी है. इसके अतिरिक्त उसके शरीर के विभिन्न भागों पर भी चोट के निशान पाये गये हैं. स्मृति पांडे कालियाचक थाना अंतर्गत चरिअनंतपुर गांव की रहने वाली है. उसका बेटा शुरू से ही अपने मामा के घर रायपुर में रहकर पढ़ाइ कर रहा है.

उच्च माध्यमिक की परीक्षा होने की वजह से स्मृति भी मंगलवार को अपने भाइ के घर पहुंची थी. बुधवार की सुबह स्मृति का भाइ शुभाशीष बनर्जी भांजे को परीक्षा केंद्र पहुंचाने गया था. उसी समय स्थानीय कुछ बदमाश घर के सामने खाली पड़ी जमीन पर लगे एक पेड़ को काटने लगे. उसका विरोध करने पर बदमाशों ने महिला के साथ मारपीट और अश्लीलता की हदें पार की. बदमाशों ने महिला पर बांस, लाठी, हसिया आदि से हमला किया. इसी दौरान उसका सिर फट गया.

घायल महिला के भाइ शुभाशीष बनर्जी ने कृष्ण मंडल पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि घर के सामने उनकी पांच बीघा खाली जमीन है. पिछले कुछ वर्षों से कृष्ण मंडल उस जमीन पर जबरदश्ती कब्जा करना चाहता है. घर में किसी के ना होने का फायदा उठाकर कृष्ण मंडल अपने दल बल के साथ जमीन दखल करने पहुंचा था. घटना को लेकर इंगलिश बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

इंगलिश बाजार थाने की पुलिस ने बताया कि एक महिला के साथ मारपीट की घटना में 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आरोपी इलाके से फरार है. पुलिस उनकी तालाश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version