मशीन में दबकर श्रमिक की मौत, एक घायल

हुगली़ : मोगरा थाना अंतर्गत कुंतीघाट के एक कारखाने में मशीन में फस कर एक श्रमिक की मौत हो गयी, जबकि एक श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की शिनाख्त तारक मुखर्जी (46) के रूप में की गयी. वह मोगरा के कुंतीघाट, रघुनाथपुर के रेयन बस स्टैंड के पास रहता था. घायल श्रमिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2017 8:43 AM
हुगली़ : मोगरा थाना अंतर्गत कुंतीघाट के एक कारखाने में मशीन में फस कर एक श्रमिक की मौत हो गयी, जबकि एक श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की शिनाख्त तारक मुखर्जी (46) के रूप में की गयी. वह मोगरा के कुंतीघाट, रघुनाथपुर के रेयन बस स्टैंड के पास रहता था.
घायल श्रमिक का नाम माहेश्वर सिंह बताया गया है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार काम करने के दौरान तारक फिसल कर मशीन में जा गिरा, यह देख उसका सहकर्मी माहेश्वर बचाने पहुंचा, जिसमे वह भी मामूली रूप से घायल हो गया. घटना के बाद कारखाने में काम कर रहे मजदूरों ने मशीन बंद कर दी, लेकिन तारक का सिर मशीन में फसा रहा. बाद में गैस कटर से मशीन को काटा गया, तब जाकर उसे बाहर निकाला जा सका. तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद मिल में आक्रोश फैल गया. मोगरा थाने को खबर दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित श्रमिकों को समझा कर स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की. उधर घायल महेश्वर को बैंडेल इएसआइ अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां से कल्याणी अस्पताल में भेज दिया गया.
घटना के बाद आंदोलनरत श्रमिकों ने 20 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति और एक परिजन को नौकरी देने की मांग कर रहे थे. प्रबंधन ने मृतक के परिजनों और कारखाने के श्रमिक नेताओं के साथ बैठक कर मुआवजे के रूप में आठ लाख रुपये और उसके परिजन को नौकरी देने की बात कही. साथ ही प्रबंधन ने घायल व्यक्ति के इलाज का पूरा दायित्व लिया है और इलाज के दौरान उसका वेतन भी देने की बात कही है

Next Article

Exit mobile version