डोमजूर में जमीन दलाल को मारी गोली
दुस्साहस. पत्नी व बेटी के सामने घर में घुस कर मारी दो गोली सीसीटीवी में कैद पूरी घटना मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये थे दो बदमाश घटना के वक्त दोनों हेलमेट पहने थे हावड़ा. जमीन की दलाली को लेकर हुए विवाद के कारण हमलावरों ने एक दलाल को निशाना बनाया. बुधवार को दिनदहाड़े बेटी व […]
दुस्साहस. पत्नी व बेटी के सामने घर में घुस कर मारी दो गोली
सीसीटीवी में कैद पूरी घटना
मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये थे दो बदमाश
घटना के वक्त दोनों हेलमेट पहने थे
हावड़ा. जमीन की दलाली को लेकर हुए विवाद के कारण हमलावरों ने एक दलाल को निशाना बनाया. बुधवार को दिनदहाड़े बेटी व पत्नी के सामने घर के अंदर घुस कर हमलावरों ने उसे गोली मार दी. घटना बुधवार दोपहर ढाई बजे डोमजूर थाना अंतर्गत माकड़दह इलाके की है.
जख्मी का नाम तापस दोलइ (55) है. उसे कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भरती कराया गया है. हमलावरों ने उसे दो गोली मारी है. एक गोली सिर पर व दूसरी गोली गले में लगी है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. तापस के घर के अंदर ही सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खगाल रही है. पत्नी मौसमी दोलइ ने बताया कि हमलावर 30 हजार रुपये मांगने आये थे. रुपये नहीं देने पर एक ने गोली चला दी. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग निकले. दोनों बाइक से आये थे व हेलमेट पहन रखे थे. खबर लिखे जाने तक इस मामले में कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है.
पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान अजय साव व विजय साव के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, तापस जमीन दलाल है. उसका आपराधिक रिकार्ड भी है. पिछले महीने वह जमानत पर रिहा हुआ था.
बुधवार दोपहर दो बजे वह खाना खाने के लिए घर पहुंचा. खाना खाने के समय दो युवक उसके घर पहुंचे व दरवाजा खटखटाया. बेटी ने दरवाजा खोला. दरवाजा खुलते ही दोनों कमरे के अंदर जबरन घुस गये व तापस से 30 हजार रुपये मांगने लगे. तापस ने कहा कि अभी रुपये नहीं हैं. मिलने पर लौटा देंगे. यहीं से बहस शुरू हुई. इससे पहले किसी को कुछ समझ में आता कि पत्नी व बेटी के सामने ही एक ने दो गोली उस पर चला दी व वहां से भाग निकले.