पुलिसवालों पर मदद नहीं करने का आरोप, मां ने मुख्यमंत्री व राज्यपाल को लिखी चिट्ठी, आठ महीने से गायब है पुलिसकर्मी की बेटी

मालदा. पिछले आठ महीने से एक पुलिसकर्मी की ही बेटी लापता है और पुलिसवाले उसका पता नहीं कर पा रहे हैं. आलम यह है कि परिवारवालों ने पुलिसवालों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. परिवारवालों का कहना है कि एक पुलिसकर्मी की बेटी होने के बाद भी पुलिस के आला अधिकारी उसकी तलाश करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2017 2:02 AM
मालदा. पिछले आठ महीने से एक पुलिसकर्मी की ही बेटी लापता है और पुलिसवाले उसका पता नहीं कर पा रहे हैं. आलम यह है कि परिवारवालों ने पुलिसवालों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. परिवारवालों का कहना है कि एक पुलिसकर्मी की बेटी होने के बाद भी पुलिस के आला अधिकारी उसकी तलाश करने में मदद नहीं कर रहे हैं. पुलिस के आला अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी गयी, पर कोई लाभ नहीं हुआ है. अब लापता छात्रा की मां ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगायी है.

यह घटना इंगलिश बाजार थाना इलाके की है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लापता छात्रा के मोबाइल कॉल डिटेल्स से तीन युवकों का पता चला. इसमें से एक की गिरफ्तारी हुई, लेकिन बाद में वह भी जमानत पर रिहा हो गया. बाकी दो युवकों का कोई अता-पता नहीं है. इसके साथ ही छात्रा का भी कोई सुराग अब तक नहीं मिला है. हालांकि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि छात्रा की तलाश में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जा रही है. उसे ढूंढ़ने की पूरी कोशिश की जा रही है.
इस मामले की जानकारी देते हुए एक मानवाधिकार संगठन के जिला अधिवक्ता मृत्युंजय दास का कहना है कि आशीलाल मंडल की बेटी कविता मंडल (23) आठ महीने पहले अचानक लापता हो गयी. कविता के पिता आशीलाल मंडल इंगलिश बाजार थाने में होम गार्ड के पद पर तैनात हैं.

कविता भागलपुर एमए कॉलेज में पढ़ती है. इन लोगों का घर मुख्य रूप से मानिकचक थाना के मथुरापुर ग्राम पंचायत के अधीन उत्सव टोला गांव है. पिछले साल 10 जुलाई को एमए पास करने के बाद कविता मंडल कॉलेज प्रमाण-पत्र लाने गई थी. उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी. हटात उसके लापता हो जाने का रहस्य अब तक बना हुआ है. उन्होंने बताया कि परिवारवालों ने उसकी काफी तलाश की. कोई पता नहीं चलने के बाद 19 जुलाई को मां मंगला मंडल ने इंगलिश बाजार थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी.


पुलिस ने छात्रा के दो मोबाइल नंबरों की जांच शुरू की. इसी से तीन युवकों का पता चला जिसकी बातचीत उस दिन छात्रा के साथ हुई थी. इसमें से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. दो युवकों का अब तक पता नहीं चला है. जिस युवक को पकड़ा गया था वह भी बाद में जमानत पर रिहा हो गया. पुलिस लापता छात्रा के बारे में कुछ भी नहीं बता पा रही है. जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक से लेकर मालदा रेंज के डीआइजी, उत्तर बंगाल के आइजी तथा राज्य पुलिस के डीजी तक को चिट्ठी लिखी गयी. अब मुख्यमंत्री और राज्यपाल के साथ ही महिला आयोग से भी मदद की गुहार लगायी गयी है.

छात्रा के पिता तथा होमगार्ड आशीलाल मंडल का कहना है कि उनकी बेटी पिछले आठ महीने से लापता है. उसके दोनों मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. वह बेटी की तलाश के लिए पुलिस अधिकारियों की दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. एक पुलिसकर्मी होते हुए भी उन्हें पुलिस की मदद नहीं मिल पा रही है. इससे वह काफी हताश हैं. पता नहीं बेटी किस हालत में है. अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा राज्यपाल से मदद की उम्मीद है. जरूरत पड़ने पर वह लोग कोलकाता जाकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे और मदद की गुहार लगायेंगे. लापता छात्रा की मां मंगला देवी का कहना है कि उनकी बेटी पढ़ने-लिखने में काफी तेज है. किसी के साथ उनकी कोई दुश्मनी भी नहीं है. किसी के साथ प्यार-मोहब्बत की चरचा भी नहीं सुनी थी. अचानक वह कैसे लापता हो गयी, समझ में नहीं आ रहा है. पुलिस से बार-बार मदद की गुहार लगाने के बाद भी कोई लाभ नहीं हुआ है. अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मदद की आस है.

Next Article

Exit mobile version