कहीं प्रेमी की ली जान, कहीं पति व प्रेमी ने की खुदकुशी
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के पाथर प्रतिमा इलाके में प्रसेनजीत माइती नामक एक युवक की हाथ-पैर बंधी और गले की नली कटी बोरे में बंद लाश कुछ दिनों पहले ही इलाके के एक पोखर से बरामद हुई थी. जांच में जब मामले के रहस्य से पर्दा उठा तो सबके होश उड़ गये. सुंदरवन जिले के […]
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के पाथर प्रतिमा इलाके में प्रसेनजीत माइती नामक एक युवक की हाथ-पैर बंधी और गले की नली कटी बोरे में बंद लाश कुछ दिनों पहले ही इलाके के एक पोखर से बरामद हुई थी. जांच में जब मामले के रहस्य से पर्दा उठा तो सबके होश उड़ गये. सुंदरवन जिले के पुलिस अधीक्षक तथागत बसु ने बताया कि दोनों महिलाआें ने हत्या की बात स्वीकार की है.
क्या थी घटना : पाथरप्रतिमा के ब्रजवल्लभपुर पंचायत के एक पोखर से चार दिनों पूर्व प्रसेनजीत का शव बोरे में बरामद हुआ था. वह दक्षिण शिवगंज का रहनेवाला था.
उसका दो बच्चों की मां रेवती मंडल (25) के साथ अवैध संबंध था. साथ ही अचिंत्यनगर की रहनेवाली प्रतिमा मंडल (21) के साथ भी संबंध था. प्रसेनजीत ने उसे अपनी छोटी बहन बताते हुए रेवती से परिचय करवाया था. जब दोनों को प्रसेनजीत की असलियत का पता चला, तो हत्या की साजिश रची. घटना के पहले प्रसेनजीत को शराब पिलायी गयी. फिर इस घटना को अंजाम दिया गया.