छिनताई में बाधक महिला को दांत काट कर भागा बदमाश
कोलकाता. 55 वर्षीय एक महिला मार्निंगवाकर के गले से सोने की चेन छिनताई की कोशिश में बाधा डालने पर एक बदमाश महिला को दांत काट कर फरार हो गया. घटना चेतला थाना अंतर्गत अलीपुर एवेन्यू में सोमवार सुबह चार बजे की है. जख्मी महिला को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. पीड़िता […]
कोलकाता. 55 वर्षीय एक महिला मार्निंगवाकर के गले से सोने की चेन छिनताई की कोशिश में बाधा डालने पर एक बदमाश महिला को दांत काट कर फरार हो गया. घटना चेतला थाना अंतर्गत अलीपुर एवेन्यू में सोमवार सुबह चार बजे की है. जख्मी महिला को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.
पीड़िता ने चेतला थाने की पुलिस को बताया कि अलीपुर एवेन्यू स्थित वह अपने घर से सुबह चार बजे मार्निंगवाक के लिए निकली थी. अचानक उसे भनक लगी कि एक युवक उसका पीछा कर रहा है.
कुछ दूर जाने के बाद युवक उसके गले से सोने की चेन छीनने की कोशिश करने लगा. मदद के लिए उसने शोर मचाया, तो युवक ने उसके चेहरे पर दांत काट कर उसे जख्मी करने के बाद धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद वहां से फरार हो गया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी. हालांकि इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. इस घटना के बाद से आसपास के लोग भी मॉर्निंग वाकर की सुरक्षा को लेकर दहशत में हैं.