वाहनों में लगायी आग, पुलिस पर किया पथराव

फरक्का. सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत के बाद छात्रों ने किया बवाल फरक्का : थाना क्षेत्र के न्यू फरक्का में शुक्रवार की दोपहर 1:30 बजे सड़क दुर्घटना में एक 18 वर्षीय छात्रा की मौत के बाद गुस्साये छात्रों व अभिभावकों ने जमकर तोड़-फोड़ किया. चार घंटे तक पुलिस व छात्रों के बीच झड़प होती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2017 8:00 AM
फरक्का. सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत के बाद छात्रों ने किया बवाल
फरक्का : थाना क्षेत्र के न्यू फरक्का में शुक्रवार की दोपहर 1:30 बजे सड़क दुर्घटना में एक 18 वर्षीय छात्रा की मौत के बाद गुस्साये छात्रों व अभिभावकों ने जमकर तोड़-फोड़ किया. चार घंटे तक पुलिस व छात्रों के बीच झड़प होती रही. छात्रों ने पुलिस पर पथराव भी किया. कई वाहन भी फूंक डाले. जानकारी के मुताबिक फरक्का थाना क्षेत्र के न्यू फरक्का हाई स्कूल की एक 18 वर्षीय छात्रा 11वीं की परीक्षा देकर साइकिल से अपने घर वापस आ रही थी. इस बीच सड़क पार करने के क्रम में तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद काफी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अभिभावक व अन्य लोगों ने आक्रोशित हो कर तोड़-फोड़ व वाहन में आग लगा दिया.
घटना के क्रम में गुस्साये छात्रों ने तीन वाहन, पास स्टेट बस व एक टैंकर को आग के हवाले कर दिया. वहीं मामला शांत करने पहुंचे पुलिस जवानों पर भी जमकर पथराव किया है. घटना के क्रम में पुलिस पदाधिकारी सहित 3-4 जवान के घायल होने की सूचना है.
लगभग 4 घंटे तक चली टसन के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी करते हुए फरक्का, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद के अलावे काफी संख्या में सीआइएसएफ के जवानों को चारों तरफ से रणनीति के तहत लगा कर भीड़ को खदेड़ने का काम किया. इस बीच लगभग 6 राउंड हवाई फायरिंग भी पुलिस को करनी पड़ी. सूत्रों के मुताबिक एक जवान का आर्म्स भी गायब बताया जाता है. वहीं कई अन्य लोगों के भी घायल होने की सूचना मिली है. चार घंटे के बाद मामला जब शांत हुआ तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में तनाव बरकरार है, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.

Next Article

Exit mobile version