व्यापारी से 50 हजार की रंगदारी मांगनेवाला गिरफ्तार
वेस्टपोर्ट थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार कोलकाता : वेस्ट पोर्ट इलाके में व्यापारी पंकज कुमार गुप्ता से 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में वेस्टपोर्ट थाने की पुलिस ने राज मुर्तजा को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक 21 मार्च को बड़ाबाजार के शिव ठाकुर लेन निवासी पंकज कुमार गुप्ता ने वेस्टपोर्ट […]
वेस्टपोर्ट थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोलकाता : वेस्ट पोर्ट इलाके में व्यापारी पंकज कुमार गुप्ता से 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में वेस्टपोर्ट थाने की पुलिस ने राज मुर्तजा को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक 21 मार्च को बड़ाबाजार के शिव ठाकुर लेन निवासी पंकज कुमार गुप्ता ने वेस्टपोर्ट थाने में शिकायत की थी कि राज मुर्तजा नामक एक युवक उसे हथियार दिखा कर उससे 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की थी.
इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने छापेमारी कर राज मुर्तजा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि इसके पहले भी उसके ऊपर रंगदारी मांगने का आरोप लग चुका है. शिकायत नहीं मिलने के कारण पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही थी. उससे पूछताछ हो रही है.