दुर्घटना: आमता जा रही बस खाल में गिरी, 12 लोग हुए घायल
हावड़ा. दो बाइक सवारों को बचाने की कोशिश में एक बस खाल में गिर गयी. इस घटना में लगभग 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो बाइक सवार भी शामिल हैं. घटना बुधवार दोपहर उस समय घटी, जब बागनान से एक बस आमता जा रही थी. जानकारी के अनुसार, आमता थाना अंतर्गत नया रास्ता मोड़ […]
हावड़ा. दो बाइक सवारों को बचाने की कोशिश में एक बस खाल में गिर गयी. इस घटना में लगभग 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो बाइक सवार भी शामिल हैं. घटना बुधवार दोपहर उस समय घटी, जब बागनान से एक बस आमता जा रही थी.
जानकारी के अनुसार, आमता थाना अंतर्गत नया रास्ता मोड़ पर यात्रियों से भरी एक बस के सामने मोटरसाइकिल अचानक आ जाने से बस चालक ने ब्रेक मार दिया. बस की गति अधिक होने के कारण बस अनियंत्रित होकर खाल में गिर गयी. यात्रियों की चीख-पुकार सुन कर स्थानीय लोग पहुंचे. राहत व बचाव कार्य शुरू हुआ.
सभी को आमता ग्रामीण अस्पताल में दाखिल कराया गया. बस यात्रियों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया, जबकि दोनों बाइक सवारों की हालत गंभीर होने पर उलबेड़िया महकमा अस्पताल रेफर किया गया है.