द गोल्डेन पार्क होटल का मालिक व मैनेजर गिरफ्तार

कोलकाता : शेक्सपीयर सरणी थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस की टीम ने द गोल्डेन पार्क होटल मालिक बीएस गुजराल एवं मैनेजर गौतम मजुमदार को गिरफ्तार कर लिया है. अग्निकांड की घटना के बाद दमकल विभाग की ओर से स्टेशन ऑफिसर सोमनाथ प्रमाणिक ने होटल मालिक एवं मैनेजर के खिलाफ सुरक्षा में लापरवाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 10:38 PM

कोलकाता : शेक्सपीयर सरणी थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस की टीम ने द गोल्डेन पार्क होटल मालिक बीएस गुजराल एवं मैनेजर गौतम मजुमदार को गिरफ्तार कर लिया है. अग्निकांड की घटना के बाद दमकल विभाग की ओर से स्टेशन ऑफिसर सोमनाथ प्रमाणिक ने होटल मालिक एवं मैनेजर के खिलाफ सुरक्षा में लापरवाही बरतने के चलते गैर इरादतन हत्या एवं लापरवाही का मामला शेक्सपीयर सरणी थाना में दर्ज कराया था.

इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इन्हें शुक्रवार को अदालत में पेश किया जायेगा. दमकल विभाग की तरफ से शिकायत में कहा गया था कि होटल में अग्निशमन व्यवस्था के लिए उपकरण रखा गया था, लेकिन सटिक तरीके से उपकरण नहीं लगाये जाने के कारण उसका उपयोग नहीं हो सका.

इसके अलावा होटल के बाहरी हिस्से को कांच से ढक दिया गया था, जो कि सरासर अवैध है. इसके कारण लापरवाही बरतने का मामला दमकल विभाग की तरफ से किया गया. पुलिस दोनों गिरफ्तार आरोपियों से इस बारे में पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version